छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 1:44 PM IST

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, ब्लास्ट में घायल युवक को किया जिला अस्पताल रेफर - Bijapur IED Blast

Bijapur IED Blast बीजापुर में रविवार को नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है. आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण को चिन्नागेलुर कैम्प लाया गया और प्राथमिक उपचार कर उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

BIJAPUR IED BLAST
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट (ETV Bharat)

बीजापुर : जिले में नक्सलियों के कथित तौर पर लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से विस्फोट में 22 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल ग्रामीण के दाहिना पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है और बायां पैर में भी गंभीर चोटें आई है. जवानों ने चिन्नागेलुर कैम्प लाकर घायल ग्रामीण का उपचार किया है, जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए घायल को बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है.

IED की चपेट में आया ग्रामीण : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया, "घायल ग्रामीण माडवी नंदा छुटवाई गांव के स्कूलपारा का निवासी है, जो अपने निजी ट्रैक्टर से तर्रेम की ओर जा रहा था. छुटवाई और गुण्डम के बीच तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोका, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. माडवी पेशाब करने के लिए सड़क के किनारे चला गया. इसी दौरान नक्सलियों के लगाये गए प्रेशर IED बम में उसने अनजाने में पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया और उसके पैरों में गंभीर चोटें आई है."

"सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने पीड़ित को फौरन चिन्नागेलुर कैंप लाया और उसका प्रारंभिक उपचार किया. जिसके बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया." - जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

नक्सली बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों, निर्माणाधीन सड़कों और कच्ची पटरियों पर आईईडी लगाते है. रविवार को बीजापुर के तोयानाला के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां सुरक्षाबल के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही IED लगाई थी. पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगाए आईईडी की चपेट में ग्रामीण आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार, पिछले दो महीनों में बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

बस्तर में लगा नक्सलियों को तगड़ा धक्का, बीजापुर से 16 हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार - Sixteen Hardcore Naxalites arrested
बीजापुर बांदेपारा नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, मारी गई टॉप नक्सली कमांडर नागेश की पत्नी मनीला - BIJAPUR BANDEPARA NAXAL ENCOUNTER
छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर - Chhattisgarh Naxal News
Last Updated : Jun 2, 2024, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details