राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

'मुझे बैराज के करीब खोज लेना..' लिखकर कोटा से गायब हुआ था बिहार का छात्र, UP में मिला - Student Missing From Kota - STUDENT MISSING FROM KOTA

Missing Bihar Student found in UP , कोटा से लापता हुआ बिहार निवासी कोचिंग छात्र यूपी से डिटेन किया गया है. कोटा पुलिस की टीम यूपी के लिए रवाना हुई है, जहां से छात्र को वापस कोटा लाया जाएगा.

कोटा से गायब हुआ बिहार का छात्र यूपी में मिला
कोटा से गायब हुआ बिहार का छात्र यूपी में मिला (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 4:58 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके से लापता हुआ बिहार निवासी नीट के छात्र को यूपी से डिटेन किया गया है. कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि अमन कुमार सिंह पूरी तरह से सकुशल है. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से यूपी पुलिस की मदद से डिटेन कर लिया है, जिसे लेने के लिए कोटा से टीम भी भेज दी गई है. जल्द ही पुलिस टीम उसे कोटा लेकर आएगी. सीआई भारद्वाज ने बताया कि अमन अपना मोबाइल और आधार कार्ड कमरे में ही छोड़ गया था. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के जरिए उसकी तलाश शुरू की गई. आसपास के 150 कैमरे की फुटेज को चेक किया गया, तो उसका रूट कोटा जंक्शन पर जाना पाया गया.

स्टेशन पर दिखा मुवमेंट : छात्र के मोबाइल डिटेल के अनुसार उसके पुराने मित्रों से जानकारी ली गई और पूछताछ की गई. हालांकि, इससे कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली. इसके बाद स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जहां पर छात्र का मूवमेंट सामने आया था. इसी दौरान अमन कुमार सिंह के उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में होने की बात सामने आई. इसके बाद कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने वहां के पुलिस अधीक्षक से बात की. यूपी पुलिस ने अमन कुमार सिंह को डिटेन कर लिया है. इसके बाद कोटा सिटी पुलिस अमन कुमार सिंह को लेने कुशीनगर के लिए रवाना हो गई है.

पढे़ं.NEET का एग्जाम देने के बाद कोटा से लापता हुआ बिहार का छात्र, पर्चे में लिखा- मुझे बैराज के करीब खोज लेना - Bihar Student Missing From Kota

ये था मामला :नीट यूजी की परीक्षा देने के बाद 11 मई की देर रात को छात्र लापता हो गया था. उसके पीजी रूम में नोट भी मिला था, जिसमें लिखा हुआ था कि उसे बैराज के नजदीक ढूंढ लेना. इस मामले में बिहार के तारापुर जिले के मोहनगंज निवासी 20 वर्षीय अमन कुमार सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 मई को उसके भाई रौनक सिंह ने दी थी. दोनों एक मकान में किराए से कमरा लेकर रहते थे. इस मामले में पुलिस ने बैराज में भी गोताखोरों के जरिए तलाशी करवाई थी. बैराज के आसपास के इलाके में भी काफी सर्च की गई थी, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चल सका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details