अलवर: जिले के रामगढ़ क्षेत्र के नौगांव थाना अंतर्गत ठाकर बास गांव में बीते दिनों हुई एक चोरी की बाइक की जांच करने पहुंची पुलिस को एक मकान में चोरी की कई बाइकें मिली. यहां से बदमाश बाइकों से पार्ट्स खोलकर उन्हें बेचते थे. थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देख बदमाश मौके से फरार हो गए. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
नौगांव थाना अधिकारी अजीत बड़सरा ने बताया कि पीड़ित विक्रम सिंह ने मामला दर्ज कराया कि 5 फरवरी की सुबह अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गए. पुलिस ने पड़ताल में पाया कि बाइक भरतपुर क्षेत्र के फुटाकी गांव में सोनू पुत्र सतनाम के घर में खड़ी है. आरोपी बाइक के पार्ट्स निकाल बेचने की तैयारी में थे. सूचना पर थाना स्तर पर टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई.
उन्होंने बताया कि मौके पर 4-5 व्यक्ति कार्य कर रहे थे, जो पुलिस को देख खेतों के रास्ते से फरार हो गए. इसपर पुलिस कर्मियों ने घर को चेक किया, तो उसमें एक जगह पर क्षेत्र से चोरी की गई बाइक बरामद हुई. साथ ही 4 अन्य बाइक भी मिली. जिसमें से कुछ बाइक के पार्ट्स खोल रखे थे. पुलिसकर्मियों ने सभी बाईकों के चेचिस व इंजन नंबर लिए और मौके से आईजी रेंज भरतपुर को इस घटना के बारे में अवगत कराया.
पढ़ें: बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 22 बाइक बरामद, तेल खत्म होने पर छोड़ देते थे लावारिस - बाइक चोर गिरफ्तार
इसके बाद भरतपुर क्षेत्र के सीकरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सीकरी पुलिस की टीम ने बाइक के खुले पार्ट्स व चारों बाइकों को मौके से जब्त किया. उन्होंने बताया कि सीकरी थाना पुलिस ने अलग से इस मामले का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. वही नौगांव क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को बरामद कर अलवर लाया गया. उन्होंने बताया कि नौगांव पुलिस इस गिरोह का पता लगाने में जुटी है, जो अलवर से बाइक चोरी कर भरतपुर भेज रहे हैं.