ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 13 साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रचाया था प्रेम विवाह - WOMAN DEATH IN NIMBAHERA

निंबाहेड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के भाई ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

woman death in nimbahera
कोतवाली थाना निंबाहेड़ा (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 6:38 PM IST

चित्तौड़गढ़: जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में गुरुवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. विवाहिता के भाई ने निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस में दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी 34 वर्षीय विवाहिता को सुबह चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मृत्यु हो गई. आरोप है कि पति ने पीहर वालों को सूचना देने की बजाय मृतका की बहन को मौत की सूचना दी. इस पर उसने अपने भाई को घटना की जानकारी दी, इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: लव मैरिज के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन से मारपीट की गई. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके बहनोई के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिससे उसकी बहन परेशान थी. इस मामले को लेकर आए दिन पति उसे प्रताड़ित करता था. आरोप है कि पति ने कई बार पत्नी से मारपीट की, लेकिन बच्चों की खातिर उसने अपना मुंह बंद रखा. मृतका का पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. मृतका के भाई ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़: जिले के निंबाहेड़ा कस्बे में गुरुवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. विवाहिता के भाई ने निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस में दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी 34 वर्षीय विवाहिता को सुबह चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन बीच रास्ते ही उसकी मृत्यु हो गई. आरोप है कि पति ने पीहर वालों को सूचना देने की बजाय मृतका की बहन को मौत की सूचना दी. इस पर उसने अपने भाई को घटना की जानकारी दी, इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: लव मैरिज के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन से मारपीट की गई. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके बहनोई के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिससे उसकी बहन परेशान थी. इस मामले को लेकर आए दिन पति उसे प्रताड़ित करता था. आरोप है कि पति ने कई बार पत्नी से मारपीट की, लेकिन बच्चों की खातिर उसने अपना मुंह बंद रखा. मृतका का पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. मृतका के भाई ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.