पटना:वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है. वहीं वक्फ बोर्ड के एक और मामले को लेकर विवाद गहराने की पूरी संभावना बन रही है. दरअसल पटना से महज तीस किलोमीटर दूर स्थित फतुहा के गोविंदपुर गांव में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है.
वक्फ बोर्ड ने इस गांव की जमीन पर ठोका दावा:बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने गोविंदपुर गांव की कुछ जमीन के बोर्ड की जमीन होने का दावा किया है. वक्फ बोर्ड ने इसको लेकर उक्त जमीन पर एक बोर्ड लगा दी है और जमीन पर रह रहे लोगों को एक महीने के अंदर जमीन खाली करने का आदेश दिया है. वक्फ बोर्ड द्वारा लगाए गए इस बोर्ड में लिखा है कि यह सम्पति बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की है. वक्फ सम्पति की खरीद-बिक्री या किसी तरह अतिक्रमण वक्फ अधिनियम 1995 (2013) की धारा 15 (a)(2) के तहत गैर जमानती अपराध है.
30 दिन में खाली करने का नोटिस:बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का गोविंदपुर गांव पर दावा किया जा रहा है. यहां के रहने वाले सात लोगों को नोटिस दिया गया है और उनसे कहा गया है कि जिस जमीन पर वे रह रहे हैं, वह वक्फ की है और उसे खाली कर दें. इन लोगों को जमीन खाली करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है. उन सात लोगों का कहना है कि उनके दादा-परदादा के जमाने से उक्त भूमि का खतियान है. फिर यह उनका न होकर वक्फ बोर्ड का कैसे हुआ? गोविंदपुर गांव के रहने वाले खतियान वंशज बृजेश बल्लभ प्रसाद, राजकिशोर मेहता, रामलाल साव, मालती देवी, संजय प्रसाद, सुदीप कुमार और सुरेंद्र विश्वकर्मा के पास बिहार राज्य सुन्नी बोर्ड का नोटिस आया है.
"हमारे पूर्वज इस जमीन पर रहा करते थे. पीढ़ी दर पीढ़ी ही इस जमीन पर हम लोग काबिज हैं, लेकिन कुछ दिन पूर्व बोर्ड के कुछ लोगों ने रात को जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया और अपना होने का दावा कर रहे हैं. बोर्ड ने जमीन खाली करने का आदेश दिया है."-विरजु, स्थानीय
सुन्नी वक्फ बोर्ड के तुगलकी फरमान के बाद से गोविंदपुर गांव के हिंदू परिवार दहशत में है. पीड़ित कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए पटना हाईकोर्ट पहुंच गए. वहीं पीड़ित परिवारों ने बताया कि कोर्ट से हमें राहत मिली है. फिर भी बोर्ड ने जबरदस्ती अपना बोर्ड लगाकर रखा है.
"खतियान का कागज सब सही है. कोर्ट गए और डिग्री भी हुआ. बबलू मियां जमीन खाली करवाने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं."- सोहन महतो, स्थानीय