अररिया से भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह, आरा से सीपीआई (एमएल) के सुदामा प्रसाद, औरंगाबाद से राजद के अभय कुशवाहा, बांका से जदयू के गिरिधारी यादव, बेगूसराय से भाजपा के गिरिराज सिंह, भागलपुर से जदयू के अजय कुमार मंडल, बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह, दरभंगा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर, गया से HAMS के जीतन राम मांझी, गोपालगंज से जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन, हाजीपुर से लोजपा रामविलास के चिराग पासवान, जमुई से लोजपा आर के अरुण भारती, काराकाट से सीपीआई (एमएल) के राजा राम सिंह, कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर, खगड़िया से लोजपा रामविलास के राजेश वर्मा, मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव, मुंगेर से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी, नालंदा से जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार, पश्चिम चंपारण से भाजपा के डॉ. संजय जायसवाल, पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती, पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद, पूर्वी चंपारण से भाजपा के राधा मोहन सिंह, समस्तीपुर से लोजपा आर की शांभवी चौधरी, सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार, शिवहर से जदयू की लवली आनंद, सीतामढ़ी से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से जदयू की विजयलक्ष्मी देवी, सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामैत, उजियारपुर से भाजपा के नित्यानंद राय, वैशाली से लोजपा आर की वीणा देवी, वाल्मीकि नगर से जदयू के सुनील कुमार, सारण से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जहानाबाद से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव, झंझारपुर से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल, किशनगंज से कांग्रेस मो. जावेद, मधुबनी से भाजपा के अशोक यादव और पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जीत हासिल की.
बिहार में सभी 40 सीटों का परिणाम घोषितः 30 सीट पर एनडीए, 9 पर इंडिया गठबंधन और 1 पर निर्दलीय पप्पू यादव को मिली जीत - Lok Sabha election results 2024
Published : Jun 4, 2024, 6:56 AM IST
|Updated : Jun 4, 2024, 9:56 PM IST
LIVE FEED
शाम 7:30 बजे तक 33 सीटों पर आया परिणाम
शाम 6:45 बजे तक बिहार में 29 सीटों का परिणाम आया
अररिया से बीजेपी प्रदीप कुमार सिंह, सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार, वैशाली से LJPR वीणा देवी और हाजीपुर से LJPR चिराग पासवान विजयी हुए.
शाम 6:30 बजे तक 25 सीटों पर आया रिजल्ट, जानें कौन कहां से जीते
खगड़िया से LJPR राजेश वर्मा, मुजफ्फरपुर से BJP राजभूषण चौधरी, पूर्वी चंपारण से BJP राधा मोहन सिंह, शिवहर से JDU लवली आनंद, सीतामढ़ी से JDU देवेशचंद्र ठाकुर, सिवान से JDU विजयलक्ष्मी देवी, सुपौल से JDU दिलेश्वर कमैत ने जीत दर्ज की.
पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती 60 हजार वोट से आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर रामकृपाल यादव हैं. मीसा भारती राजद से और रामकृपाल यादव बीजेपी से प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशी तीसरी बार मैदान में हैं. पिछले दो टर्म से मीसा भारती को हार और रामकृपाल यादव को जीत मिली है.
जमुई से LJPR और दरभंगा से बीजेपी की जीत
दरभंगा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर की जीत हो गई है. वहीं जमुई से LJPR प्रत्याशी अरुण भारती की जीत हुई है. अरुण भारती चिराग पासावन के बहनोई हैं और पहली बार जमुई से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने राजद प्रत्याशी अर्चना रविवाद को हराया है.
भागलपुर, मधेपुरा और समस्तीपुर और पटना साहिब से एनडीए की जीत
भागलपुर से JDU अजय मंडल की जीत, मधेपुरा से JDU दिनेश चंद्र यादव, समस्तीपुर LJPR शांभवी चौधरी की जीत. पटना साहिब से BJP रविशंकर प्रसाद की जीत हुई.
बांका से गिरिधारी यादव और पूर्णिया से पप्पू यादव जीते
बांका से गिरिधारी यादव(JDU), पूर्णिया से पप्पू यादव (IND) की जीत. पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुशवाहा को पराजित किया है.
दो सीट पर CPI ML की जीत, कुल 8 सीट के परिणाम आए
काराकाट से राजाराम सिंह(CPI ML), बेगूसराय से गिरिराज सिंह (BJP), उजियारपुर से नित्यानंद राय (BJP), आरा से सुदामा प्रसाद(CPI ML) की जीत
बिहार में पांच सीट पर एनडीए की जीत
पश्चिम चंपारण में संजय जायसवाल(बीजेपी), गया में जीतन राम मांझी(HAM), महराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल(BJP), वाल्मिकीनगर से सुनील कुमार(JDU), गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन(JDU) की जीत हुई.
बिहार के सभी सीटों पर 3:30 PM तक मतगणना का रुझान, 2 सीट पर एनडीए की जीत
अररिया में जदयू 31445 मतों से आगे चल रही है. आरा में सीपीआईएमल 33722, औरंगाबाद में राजद 49858, बांका में जेडयू 72590, बेगूसराय में बीजेपी 74994, भागलपुर में जेडीयू 64023, बक्सर में राजद 3310, दरभंगा में बीजेपी 165517, गोपालगंज में जदयू 107073 वोट, हाजीपुर में लोजपा(R) 113875, जहानाबाद में राजद 73749, जमुई में लोजपा(R) 78322, झंझारपुर में जेडीयू 78537, काराकट में सीपीआईएमल 67198, कटिहार में जदयू 32641, खगड़िया में लोजपा(R) 63336, किशनगंज में कांग्रेस 12057 वोट से आगे चल रही है.
मधेपुरा में जेडीयू 144448 वोट से आगे, मधुबनी में बीजेपी 46948 वोट से आगे, महाराजगंज में बीजेपी 80120 वोट से आगे, मुंगेर में जदयू 58833 वोट से आगे, मुजफ्फरपुर में बीजेपी 132222 वोट से आगे, नालंदा में जेडीयू 71801 वोट से आगे, नवादा में बीजेपी 48298 वोट से आगे, पाटलिपुत्र में आरजेडी 48875 वोट से आगे, पटना साहिब में बीजेपी 91961 वोट से आगे, पूर्णिया में जेडीयू 12771 वोट से आगे, पूर्वी चंपारण में बीजेपी 62866 वोट से आगे, समस्तीपुर में लोजपा 112152 वोट से आगे चल रही है.
छपरा में बीजेपी 3426 वोट से आगे, सासाराम में कांग्रेस 16082 वोट से आगे, शिवहर में जेडीयू 37152 वोट से आगे, सीतामढ़ी में जेडीयू 32721 वोट से आगे, सिवान में जदयू 20662 वोट से आगे, सुपौल में जेडीयू 105965 वोट से आगे, उजियारपुर में बीजेपी 33744 वोट से आगे, वैशाली में लोजपा 51283 वोट से आगे, बाल्मीकि नगर में जेडीयू 87243 वोट से आगे चल रही है.
मुजफ्फपुर से एनडीए प्रत्याशी राज भूषण चौधरी की जीत तय, एक लाख से अधिक वोट से आगे
नालंदा लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार 63500 वोट से आगे चल रहे हैं. गोपालगंज में जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन 107073 वोट से आगे चल रहे हैं. महाराजगंज में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 78720 वोट से आगे चल रहे हैं. किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद 12857 वोट से आगे चल रहे हैं. खगड़िया में लोजपा रामविलास प्रत्याशी राजेश वर्मा 80 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. मुजफ्फपुर से एनडीए प्रत्याशी राज भूषण चौधरी 1 लाख 22 हजार 733 वोट से आगे चल रहे हैं.
सारण में राजीव प्रताप रूडी का मत घटा
सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं लेकिन मतों की संख्या घटता जा रहा है. ऐसे में बाजी पलट सकती है. पहले राजीव प्रताप रूडी 12 हजार वोट से आगे चल रहे थे. अब 6 हजार वाटों से आगे चल रहे हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य दूसरे नंबर पर हैं.
गया से HAM प्रत्याशी जीतन राम मांझी जीते
गया से HAM(एनडीए) प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने जीत दर्ज की. मांझी ने एक लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की. उन्होंने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को हराया है. एनडीए की यह दूसरी जीत है. पश्चिम चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल ने भी जीत दर्ज की.
दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, छपरा से राजीव प्रताप रूडी, काराकाट से राजाराम सिंह आगे, पवन सिंह तीसरे नंबर पर पहुंचे
सासाराम में सातवें राउंड की काउंटिंग संपन्न. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार 14445 वोट से आगे चल रहे हैं. मनोज कुमार को 282585, भाजपा के शिवेश कुमार को 268140 और बीएसपी के संतोष कुमार को 27571 वोट मिले हैं.
गोपालगंज में जदयू प्रत्याशी डॉक्टर आलोक कुमार सुमन को कुल 379838 वोट मिले हैं. प्रेमनाथ चंचल को 283923 मत प्राप्त हुए हैं. डॉ आलोक कुमार सुमन 95915 मतों से आगे चल रहे हैं. 28819 नोटा को वोट मिले हैं.
दरभंगा में 15वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर 139077 वोट से आगे. गोपालजी ठाकुर को 429097 और राजद प्रत्याशी ललित कुमार यादव को 290020 वोट मिले हैं. 17018 नोटा वोट पड़े हैं.
काराकाट लोकसभा सीट से सीपीआई माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 50423 वोटो से आगे चल रहे हैं. राजाराम सिंह को 167151 मत मिले हैं. दूसरे स्थान पर उपेंद्र कुशवाहा को 116728 मत और तीसरे स्थान पर निर्दलीय पवन सिंह को मात्र 108685 वोट मिले हैं.
पूर्णिया लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव 22 हजार वोट से आगे चल रहे है. नालंदा में 9वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गयी है. जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को 177033 और सीपीआई माले संदीप सौरभ को 121725 वोट मिले. कौशलेंद्र कुमार कुल 55,308 वोट से आगे हैं.
छपरा से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी 11867 मत से आगे चल रहे हैं लेकिन मतों में कमी आयी है. इससे पहले 16513 वोट से आगे चल रहे थे. महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 69476 मत से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की जीत
पश्चिम चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की जीत हो गयी है. उन्होंने राजद प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को हराया है.
आरा में सुदामा प्रसाद ने आरके सिंह को पीछे छोड़ा
आरा लोकसभा सीट पर सातवे राउंड की समाप्ति हो गई है. एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी आरके सिंह को 136576 वोट और इंडिया गठबंधन (भाकपा माले) प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को 171965 वोट मिले हैं. सुदामा प्रसाद 35396 वोट से आगे हैं. आरा में आठवें राउंड में आरके सिंह को 158900 वोट और सुदामा प्रसाद को 193037 वोट मिले. आठवें राउंट में भी 34137 वोट से सुदामा प्रसाद आगे चल रहे हैं.
बेगूसराय में एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं
बेगूसराय लोकसभा सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह 19 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से पहले से आगे चल रहे अवधेश राय पीछे चल रहे हैं.
भागलपुर लोकसभा सीट से अजय मंडल आगे
भागलपुर लोकसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. इस सीट से अजय मंडल 53900 वोट से आगे चल रहे हैं. एनडीए जदयू प्रत्याशी अजय को 191902 वोट और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को अब तक 138002 वोट मिले हैं.
खगड़िया लोकसभा सीट से राजेश वर्मा आगे, लोजपा रामविलास के बल्ले-बल्ले
खगड़िया लोकसभा सीट पर काउंटिंग जारी है. इस सीट पर एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास प्रत्याशी राजेश वर्मा 37 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. लोजपा रामविलास बिहार के 4 लोकसभा सीट खगड़िया, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली और हाजीपुर से चुनाव लड़ रही है. सभी पांचों सीट पर पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
आरा में सुदामा प्रसाद आगे, आरके सिंह पिछड़े
आरा लोकसभा सीट पर पांचवें राउंड की काउंटिंग खत्म हो गयी है. आरा में महागठबंधन सुदामा प्रसाद (माले) 27885 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से एनडीए बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह पीछे चल रहे हैं.
बिहार में 34 सीट पर एनडीए आगे, महागठबंधन 6 सीट पर आगे
बिहार में 40 सीटों पर मतगणना जारी है. 40 में 34 सीट पर NDA और 6 सीट पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी पिछड़ते नजर आ रहे हैं. खासकर पूर्णिया से पप्पू यादव और काराकाट से पवन सिंह पिछड़ रहे हैं. सिवान से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.
जहानाबाद से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम ने जदयू को पीछे छोड़ा
जहानाबाद से सुरेंद्र यादव (RJD) 45 हजार 772 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी और बसपा से अरुण कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं.
गोपालगंज में आलोक कुमार सुमन, पश्चिम चम्पारण संजय जायसवाल और दरभंगा गोपाल जी ठाकुर आगे
गोपालगंज लोकसभा से डॉ आलोक कुमार सुमन को 181507 मत और मत वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल को 132466 मिले हैं. इस प्रकार डॉ आलोक कुमार सुमन 49041 मतों से आगे चल रहे हैं. Nota को 14227 मत मिले हैं. पश्चिम चम्पारण लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल 72000 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. दरभंगा लोकसभा सीट पर 9वें राउंड में भाजपा 87718 मत से आगे. गोपालजी ठाकुर को 245078 और ललित कुमार यादव(आरजेडी) को 157360 वोट मिले. छपरा सीट से राजीव प्रताप रूडी 9095 वोट से आगे चल रहे हैं. महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 40193 मत से आगे चल रहे हैं.
वैशाली में तीसरे राउंड में चिराग पासवान आगे
वैशाली में तीसरे राउंड की गिनती हो गई है. चिराग पासवान 26 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. एनडीए से एलजेपीआर प्रत्याशी चिराग पासवान को 82 हजार 832 वोट मिले हैं. इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम को 56 हजार 7 सौ 42 मत मिले हैं. 4200 करीब नोटा वोट पड़े हैं.
आरा में तीसरे राउंड में सुदामा प्रसाद आगे, आरके सिंह पिछड़े
आरा लोकसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. एनडीए से बीजेपी प्रत्यासी आरके सिंह को 56624 वोट प्राप्त हुए हैं. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को 73089 वोट मिले हैं. 17365 वोट से इंडिया गठबंधन प्रत्यासी सुदामा प्रसाद आगे चल रहे हैं.
गया में 10वें राउंड में जीतन राम मांझी आगे
गया में 10वें राउंड में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी 51676 वोट से आगे चल रहे हैं. जीतन राम मांझी को 226394 मत मिले जबकि राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 174718 मत मिले.
वैशाली में तीसरे राउंड में चिराग पासवान आगे
वैशाली में तीसरे राउंड की गिनती हो गई है. चिराग पासवान 26 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. एनडीए से एलजेपीआर प्रत्याशी चिराग पासवान को 82 हजार 832 वोट मिले हैं. इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम को 56 हजार 7 सौ 42 मत मिले हैं. 4200 करीब नोटा वोट पड़े हैं.
बिहार में एनडीए की बढ़त, 32 सीटों पर आगे
बिहार में 40 सीटों पर मतगणना जारी है. एनडीए 2 सीटों पर बढ़त दर्ज करते हुए 32 सीट पर आगे चल रहा है. इसके अलावे 6 सीट पर INDIA Bloc और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इसमें काराकाट से पवन सिंह और पूर्णिया से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं.
वैशाली से वीणा देवी, मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौधरी और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे
वैशाली से वीणा देवी (LJPR) 4839 वोट से आगे चल रही है. राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला 4839 वोट से पीछे चल रहे हैं. वीणा देवी को 45475 और विजय कुमार शुक्ला को 40636 मत मिले हैं. मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौधरी(बीजेपी) 29299 वोट से आगे. कुल वोट 52478 मिले हैं. कांग्रेस के अजय निषाद को 23179 वोट मिले हैं. पटना साहिब में रवि शंकर प्रसाद 70968 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्णिया में पप्पू यादव बीमा भारती और संतोष कुशवाहा को पीछे छोड़ा
पूर्णिया में पप्पू यादव 480 वोट से आगे चल रहे हैं. पूर्णिया में निर्दलीय पप्पू यादव को 20307 वोट और जदयू के संतोष कुशवाहा को 19827 मत मिले हैं. आरजेडी बीमा भी पीछे चल रही है. महराजगंज लोकसभा सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 14538 वोट से आगे चल रहे हैं. गोपालगंज में आलोक सुमन 15054 मतों से आगे चल रहे हैं. आलोक सुमन को 64915 आलोक सुमन और प्रेमनाथ को 49861 वोट मिले हैं.
बेगूसराय गिरिराज सिंह लगातार पीछे, अवधेश राय 2699 मतों से आगे
बेगूसराय में सीपीआई के अवधेश राय 2699 मतों से गिरिराज सिंह(NDA) से आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर से शाम्भवी चौधरी(NDA) कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी से 40 हजार से अधिक मत से आगे चल रही है. बक्सर में दूसरे राउंड में बीजेपी 1585 वोट से आगे. कुल 9084 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर सुधाकर सिंह को 7499 वोट और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को 2109 वोट मिले हैं.
दरभंगा से गोपालजी ठाकुर ने ललित कुमार यादव को पीछे छोड़ा, चिराग पासवान भी आगे
दूसरे राउंड में बीजेपी 15516 मत से आगे चल रही है. दरभंगा से गोपालजी ठाकुर(बीजेपी) को 51571 और ललित कुमार यादव(राजद) को 36055 वोट मिले. हाजीपुर से चिराग पासवान 1119 मतों से आगे चल रहे हैं. चिराग पासवान को 8954 मत और राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम को 8954 मत मिले हैं. मधुबनी, झंझारपुर से jdu के आरपीमंडल 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. आरपी मंडल को 27 हज़ार, सुमन महासेठ को 11 हजार और गुलाब यादव को 6 हजार वोट मिले हैं.
सारण से रोहिणी आचार्य और जमुई से अरुण भारती आगे
सारण लोकसभा सीट पर राजीव प्रताप रूडी से रोहिणी आचार्य 244 वोट आगे चल रही है. जमुई में अरुण भारती 6 हजार 374 वोट से आगे चल रहे हैं.
12 सीट पर जदयू आगे चल रही है
बांका से गिरधारी यादव(JDU), भागलपुर से अजय मंडल(JDU), गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन(JDU), झंझारपुर से रामप्रीत मंडल(JDU), मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव(JDU), मुंगेर से ललन सिंह(JDU), नालंदा से कौशलेंद्र कुमार(JDU), पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा(JDU), शिवहर लवली आनंद(JDU), सीतामढ़ी से देवेश चंद्र यादव(JDU), सुपौल दिलेश्वर कामत(JDU), वाल्मिनगर से सुनील कुमार(JDU) आगे चल रहे हैं.
लोजपा रामविलास के सभी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
समस्तीपुर से शांभवी चौधरी(LJPR), हाजीपुर से चिराग पासवान(LJPR), जमुई से अरुण भारती(LJPR), खगड़िया से राजेश वर्मा(LJPR) और वैशाली से वीणा देवी(LJPR) आगे चल रही है.
12 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
अररिया से प्रदीप कुमार सिंह (BJP), आरा से राज कुमार(BJP), बक्सर से मिथलेश तिवारी (BJP), दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर (BJP), मधुबनी से अशोक कुमार यादव(BJP), महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP), मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी (BJP), नवादा से विवेक ठाकुर (BJP), पश्चिम चंपारण से संजय जयसवाल(BJP), पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद(BJP), पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह(BJP), सारण से राजीव प्रताप रूडी(BJP) आगे चल रहे हैं.
बिहार में 30 सीट पर एनडीए आगे
बिहार में 40 सीटों पर मतगणना जारी है. 30 सीट पर एनडीए आगे चल रहा है. वहीं 8 सीट पर महागठबंधन और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
समस्तीपुर से शांभवी चौधरी आगे
समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास प्रत्याशी शांभवी चौधरी 23 हजार वोट से आगे चल रही है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी पीछे चल रहे हैं.
पाटलिपुत्र से मीसा भारती ने रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ा
पाटलिपुत्र के मनेर विधानसभा में रामकृपाल यादव पीछे चल रहे हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामकृपाल यादव से मनेर विधानसभा सीट पर 3620 वोटों से आगे चल रही है. मीसा भारती को 5080 मत प्राप्त हुए हैं. रामकृपाल यादव को 1460 मत प्राप्त हुए हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में रामकृपाल यादव मनेर में जहां पीछे चल रहे हैं, वहीं फुलवारी विधानसभा में आगे चल रहे हैं.
32 सीट पर आगे चल रहा है एनडीए
अररिया, आरा, औरंगाबाद, बक्सर, दरभंगा, भागलपुर, गोपालगंज, जमुई, झंझारपुर, काराकाट, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, महाराजगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, उजियारपुर, वैशाली, वाल्मिकीनगर सीट पर एनडीए आगे चल रहा है.
हाजीपुर से शिवचंद्र राम आगे
हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम आगे चल रहे हैं. लोजपा रामविलास प्रत्याशी चिराग पासवान पीछे चल रहे हैं.
बिहार के सभी सीटों पर आया रूझान
बिहार के सभी सीटों पर आया रूझान, 30 सीट पर एनडीए, इंडिया गठबंधन 8 और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे, अवेधेश राय आगे
बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. इंडिया गठबंधन के अवेधेश राय आगे चल रहे हैं.
वैशाली से वीणा देवी और गया में जीतन राम मांझी आगे
वैशाली से वीणा देवी 165 वोट से आगे और गया में जीतन राम मांझी 7889 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू, 29 सीटों पर एनडीए आगे
बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो गई है. ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 40 सीटों में 38 सीटों पर रूझान दिख रहा है. 29 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. 7 पर कांग्रेस आगे और 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद आगे
रवि शंकर प्रसाद को 12046 में मत आया है. वहीं अंशुल अविजित को 11239 मत आया है. बख्तियारपुर विधानसभा सीट में दूसरे राउंड में रविशंकर प्रसाद अंशुल अभिजीत से कम वोट लाए हैं. ऐसे ओवरऑल रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं.
छपरा और मुंगेर में मतगणना शुरू नहीं
बिहार के छपरा और मुंगेर लोकसभा सीट के लिए अभी तक मतगणना शुरू नहीं हुई है.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह और काराकाट से पवन सिंह आगे
बेगूसराय से गिरिराज सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, गया से जीतन राम मांझी, हाजीपुर से चिराग पासवान, काराकाट से पवन सिंह, पूर्णिया से पप्पू यादव, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, उजियारपुर से नित्यानंद राय आगे चल रहे हैं.
14 सीट पर एनडीए आगे
40 सीटों में 18 सीटों का रूझान आया है जिसमें 14 सीट पर एनडीए आगे है. महागठबंधन 2 सीट और अन्य 2 सीट पर आगे है.
पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद आगे
पटना साहिब में रवि शंकर प्रसाद को 4330 और अंशुल अभिजीत को 3846 मत मिला है. पहले चरण में 484 मतों से रविशंकर आगे चल रहे हैं.
VIP सीट
VIP सीट में काराकाट से पवन सिंह, गया से जीतन राम मांझी, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पूर्णिया से पप्पू यादव, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह आगे चल रहे हैं. अभी बैलेट पेपर की गिनती हो रही है.
बिहार में 8 सीटों का आया रूझान
बिहार में 40 सीटों पर मतगणना जारी है. अब तक 8 सीटों के रूझान आए हैं. 6 सीट पर एनडीए आगे और 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव आगे
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद (BJP) आगे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित पीछे हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट रामकृपाल यादव (BJP) चल रहे हैं. यहां से राजद प्रत्याशी मीसा भारती पीछे हैं. अभी बैलेट पेपर की गिनती हो रही है.
40 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू
बिहार में 40 लोकसभा सीट के लिए सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी.
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबलाः
काराकाट से निर्दलीय पवन सिंह, सिवान में हेना शहाब पूर्णिया में पप्पू यादव एनडीए और महागठबंधन को टक्कर दे रहे हैं. दूसरी ओर किशनगंज में AIMIM अख्तरुल ईमान, जहानाबाद में बसपा से अरुण सिंह मैदान में हैं.
40 लोकसभा सीट से एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी
औरंगाबाद में सुशील कुमार सिंह (BJP) और अभय कुमार सिन्हा (RJD), गया में जीतन राम मांझी (HAM) और कुमार सर्वजीत (RJD), नवादा में विवेक ठाकुर (BJP) और श्रवण कुमार (RJD), जमुई में अरुण भारती (LJPR) और अर्चना रविदास (RJD), किशनगंज में मास्टर मुजाहिद (JDU) और मोहम्मद जावेद (Cong), कटिहार में दुलालचंद गोस्वामी (JDU) तारिक अनवर (Cong), पूर्णिया में संतोष कुशवाहा (JDU) और बीमा भारती (RJD), भागलपुर में अजय मंडल (JDU) और अजीत शर्मा (Cong), बांका में गिरिधारी यादव (JDU) और जयप्रकाश यादव (RJD), झंझारपुर में राम प्रीत मंडल (JDU) और सुमन कुमार महासेठ (VIP), सुपौल में दिलेश्वर कामत (JDU) और चन्द्रहास चौपाल (RJD), अररिया में प्रदीप कुमार सिंह (BJP) और शाहनवाज आलम (RJD), मधेपुरा में दिनेश चंद्र यादव (JDU) और कुमार चन्द्रदीप (RJD), खगड़िया में राजेश वर्मा (LJPR) और संजय कुमार (CPM), दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर (BJP) और ललित यादव (RJD), उजियारपुर में नित्यानंद राय (BJP) और आलोक कुमार मेहता (RJD), समस्तीपुर में शांभवी चौधरी (LJPR) और सन्नी हजारी (Cong), बेगूसराय में गिरिराज सिंह (BJP) और अवधेश राय (CPI), मुंगेर में राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (JDU) और अनीता देवी महतो (RJD), सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर (JDU) और अर्जुन राय (RJD), मधुबनी में अशोक कुमार यादव (BJP) और मो अली अशरफ फातमी (RJD), मुजफ्फरपुर में राजभूषण निषाद (BJP) और अजय निषाद (Cong), सारण में राजीव प्रताप रूडी (BJP) और रोहिणी आचार्य (RJD), हाजीपुर में चिराग पासवान (LJPR) और शिवचंद्र राम (RJD), वाल्मिकी नगर में सुनील कुमार (JDU) और दीपक यादव (RJD), पश्चिम चंपारण में डॉ. संजय जयसवाल (BJP), मदन मोहन तिवारी (Cong), पूर्वी चंपारण में राधा मोहन सिंह (BJP) और राजेश कुशवाहा (VIP), शिवहर में लवली आनंद (JDU) और रितू जायसवाल (RJD), वैशाली में वीणा देवी (LJPR) और विजय कुमार शुक्ला (RJD), गोपालगंज में आलोक सुमन (JDU) और प्रेमनाथ चंचल (VIP), सिवान में विजय लक्ष्मी कुशवाहा (JDU) और अवध बिहारी चौधरी (RJD), महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP) और आकाश प्रसाद सिंह (Cong), नालंदा में कौशलेन्द्र (JDU) और संदीप सौरभ (CPIML), पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद (BJP) और अंसुल अविजित (Cong), पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव (BJP) और मीसा भारती (RJD), आरा में आरके सिंह (BJP) और सुदामा प्रसाद (CPIML), बक्सर में मिथिलेश तिवारी (BJP) और सुधाकर सिंह (RJD), सासाराम में शिवेश राम (BJP) और मनोज कुमार (Cong), काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा (RLM) और राजाराम सिंह (CPIML), जहानाबाद में चंदेश्वर चंद्रवंशी (JDU) और सुरेंद्र प्रसाद (RJD).
बिहार में महागठबंधन का सीट
राजद औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, पूर्णिया, बांका, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, दरभंगा, उजियारपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, वाल्मिकीनगर, शिवहर, सिवान, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, वैशाली से मैदान में है. कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब और महाराजगंज से मैदान में है. इसके अलावे VIP झंझारपुर, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज, भाकपा माले आरा, नालंदा और काराकाट, सीपीआई बेगूसराय और सीएम खगड़िया से मैदान में है.
बिहार में एनडीए का सीट
एनडीए में बीजेपी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम से मैदान में है. जदयू वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर से मैदान में है. लोजपा(R) खगड़िया, वैशाली, जमुई, हाजीपुर और समस्तीपुर वहीं हम पार्टी गया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट से मैदान में है.