बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बाढ़ राहत में जुटे वायु सेना के हेलिकॉप्टर की पानी में क्रैश लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा - Bihar Flood

बाढ़ राहत में लगे वायुसेना के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई. इंजन फेल होने से पानी में हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई. पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
वायुसेना के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 4:33 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इंजन फेल होने की वजह से पायलट ने पानी में लैंडिंग की. एयरफोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं. पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हुआ. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए SKMCH ले जाया गया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने हादसे को लेकर पुष्टि की है.

मुजफ्फरपुर में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश: सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान लेकर उड़ा था, पायलट और सभी जवान सुरक्षित मुजफ्फरपुर के औराई में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. सीतामढ़ी से हेलिकॉप्टर राहत साम्रगी लेकर जा रहा था. नया गांव के वार्ड 13 में ये हादसा हुआ है. पायलट गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश (ETV Bharat)

इंजन फेल होने से हादसा: बता दें कि बिहार में बाढ़ की वजह से 29 जिले प्रभावित हैं. कोसी, गंडक, कमला बलान जैसी नदियां बिहार में पूरे उफान पर हैं. लाखों लोग पलायित हो चुके हैं. लोगों को राहत देने के लिए कल से ही वायुसेना की टीम फूड पैकेट बांटने के लिए आई थी. इसी बीच हेलिकॉप्टर का इंजन फेल हो गया और हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी.

SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू: बिहार में बाढ़ से हाहाकार मची हुई है. अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर लोग फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों तक खाने पीने और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए वायुसेना की टीम मदद कर रही थी, लेकिन मुजफ्फरपुर में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. वायु सेना के पायलट को चोट आई है लेकिन सब नॉर्मल है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 2, 2024, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details