बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार कांग्रेस के 16 MLA हैदराबाद शिफ्ट, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले 'टूट' की आशंका - नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट

Bihar Congress: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. किसी भी तरह की तोड़फोड़ की आशंका से पार्टी को बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने किसी भी तरह की टूट की खबरों को खारिज किया है.

कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट
कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 9:23 PM IST

कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट

पटना:बिहार कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है. 19 में से 16 विधायक विमान से तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पहुंचे. ये सभी विधायक रंगारेड्डी के कागजघाट गांव स्थित सिरी नेचर वैली रिजॉर्ट में रुकेंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले एनडीए की नजर कांग्रेस के विधायकों पर है. ऐसे में किसी भी तरह की तोड़फोड़ से पार्टी को बचाने के लिए तमाम विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है.

बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट: जानकारी के मुताबिक 19 विधायकों में से 16 विधायक रविवार को हैदराबाद पहुंचे हैं. बाकी तीनों विधायक भी जल्द ही उनके साथ जुड़ जाएंगे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा, "हम सभी विधायक लोग हैदराबाद घूमने आए हैं."

कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट

क्या बोले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष?:हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने किसी भी तोड़फोड़ की आंशका को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हाल में ही तेलंगाना में हमारी सरकार बनी है, ऐसे में हमलोग सीएम रेवंत रेड्डी से मिलने आए हैं. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "नई सरकार बनी है, हम सभी यहां पहुंचे हैं, मुख्यमंत्री से मिलेंगे, उन्हें बधाई देंगे."

बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक:बिहार विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू के बाद कांग्रेस सूबे की चौथी सबसे बड़ी पार्टी है. शकील अहमद खान विधायक दल के नेता हैं, जबकि राजेश राम विधानसभा में सचेतक हैं.

कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट

कांग्रेस के विधायकों के नाम:बिहार कांग्रेस के 19 विधायकों में शकील अहमद खान और राजेश राम के अलावे, अजीत शर्मा, अजय कुमार सिंह, आफाक आलम, अबिदुल रहमान, मनोहर सिंह, क्षत्रपति यादव, आनन्द शंकर, संतोष मिश्रा, मुरारी गौतम, नीतू सिंह, प्रतिमा दास, इजहारुल हुसैन, विश्वनाथ राम, विजय शंकर दुबे, विजेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ और मुन्ना तिवारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

लालू यादव से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की मुलाकात, जानें कारण

कांग्रेस ने INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की

'नीतीश ने बिहार के राजनीतिज्ञों की भूमिका पर कालिख पोत दी'- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Last Updated : Feb 4, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details