पटनाः रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन शनिवार को हो गया. हैदराबाद स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ. रामोजी राव के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
सीएम कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारीः सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय से इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नीतीश कुमार ने कहा कि "रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे. वर्ष 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उन्होंने पत्रकारिता जगत और फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी.
'निधन से अपूरणीय क्षति':नीतीश कुमार ने कहा कि फिल्म जगत में उनके अहम योगदान के लिए नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया. उनके निधन से पत्रकारिता जगत और फिल्म जगत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. सीएम ने दिवगंत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.