बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'राहुल न्याय यात्रा नही इंडी एलायंस तोड़ो यात्रा कर रहे हैं'- पटना में बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का तंज - पटना में बीजेपी की बैठक

Bihar Political Crisis: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं है, यह INDI गठबंधन तोड़ो यात्रा है तावड़े ने कहा कि पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा, अब वे बिहार में नीतीश कुमार को तोड़ रहे हैं क्या ?"

बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े
बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 2:29 PM IST

विनोद तावड़े, प्रभारी, बिहार बीजेपी

पटनाःबिहार में राजनीतिक हलचल के बीच आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़ेपटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक है और इस बैठक में भाग लेने के लिए यहां पर हम आए हैं. जब उनसे सवाल किया गया क्या बिहार में आप लोग नीतीश कुमार को फिर से अपने साथ ला रहे हैं, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

राहुल गांधी की यात्रा पर कसा तंजःवहीं उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर नहीं है. लगता है कि वह इंडी एलाइंस को तोड़ने की यात्रा पर निकले हुए हैं. यही कारण है कि ममता बनर्जी की पार्टी को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की और कुछ ऐसी हालत बिहार में नीतीश कुमार के साथ भी हुआ है. नीतीश कुमार की पार्टी को भी तोड़ने की कोशिश की गई है.

"राहुल गांधी की जो यात्रा है, वह इंडी गठबंधन को तोड़ने की यात्रा ह. अब आप देख लीजिए इनकी यात्रा के दौरान किस तरह की घटनाएं हो रही हैं. किस तरह से इंडी गठबंधन एक-एक कर बिखर रहा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा, अब वे बिहार में नीतीश कुमार को तोड़ रहे हैं"-विनोद तावड़े, प्रभारी, बिहार बीजेपी

पटना में बीजेपी विधान पार्षदों की बैठकःआपको बता दें कि तमाम राजनीतिक हलचल के बीच आज बिहार बीजेपी के विधायकों सांसदों के साथ-साथ विधान पार्षदों की एक बैठक भाजपा कार्यालय में होनी है और इसको लेकर ही आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details