पटना:बिहार में नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. वोटिंग से पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इसके बावजूद सत्तापक्ष ने सदन से वोटिंग की मांग की. बहुमत की इस लड़ाई में पक्ष में 129 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ.
नीतीश कुमार का संबोधन : सदन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 15 सालों तक लालू राबड़ी की सरकार थी, उन दिनों शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. 2005 से हमें काम करने का मौका मिला. हमारी सरकार में आरजेडी को जब शिक्षा मंत्रालय मिला, तो वहां गड़बड़ी ये लोग करने लगे. इनके (तेजस्वी) माता पिता को 15 साल तक काम करने का मौका मिला. लेकिन इन्होंने क्या किया. हमने हिंदू मुस्लिम का झगड़ा बंद कराया.
'मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है' : फ्लोर टेस्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की. मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?. कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था. हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए. हमें बाद में पता चला कि इनके (तेजस्वी यादव) पिता भी उनके (कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह (NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था."
क्या बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी? :अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा कि हम खेला कर रहे थे. लेकिन आपने खिलौना दिया. इसी के साथ चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे लालू सरकार में लाठियों से पीटा गया. वे (लालू) जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए, जब रेल मंत्री ते तो नौकरी खा गएं. लालू जी का अध्यादेश राहुल गांधी ने फाड़ दिया था, अब वे मुखिया भी नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गायब एक-एक विधायक का इलाज होगा.
'यूं ही कोई बेवफा नहीं होता' - विजय चौधरी : बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने संबोदन में कहा कि, कुछ तो मजबूरियां होगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता. विजय चौधरी ने कहा कि तेजस्वी क्रेडिट लेने पर जोर दे रहे थे. लेकिन जब वो सरकार में थे तो हम भी तो थे, मैं शिक्षा मंत्री था, इसलिए क्रेडिट हमें भी दीजिए.
'2005 वाले नीतीश कुमार कहां हैं' - AIMIM : एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने पूछा कि कहां हैं 2005 वाले नीतीश कुमार. तीन साल में तीन बार सरकार बदली है. लोगों को उनसे उम्मीद थी. आज सबके दिल में खोट है. यहां बात नौकरियों की हो रही है, लेकिन जातीय गणना के मुताबिक एससी की आबादी 2 करोड़ 56 लाख है, ऐसे में 20 लाख से ज्यादा हिस्सेदारी बनती है. लेकिन नौकरियां मिली 2 लाख 91 हजार. बिहार में मुस्लिम को आबादी के हिसाब से नौकरी नहीं मिली.
'सबको पिलाना है' चेतन आनंद का फेसबुक पोस्ट : इस बीच, विधानसभा में बहस के बीच बागी आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पोस्ट में आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- 'ठाकुर के कुएं में बहुत पानी है, सबको पिलाना है.'
क्या बोले विजय कुमार सिन्हा : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपके मन में अहंकार है. आपने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. रेलवे में नियुक्ति के नाम पर जमीन लीय लेकिन नीतीश कुमार ने बताया दिया कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा.
सदन में तेजस्वी यादव का संबोधन : तेजस्वी यादव ने कहा, ''हम नई सरकार के विपक्ष में खड़े हैं. माननीय मुख्यमंत्री ने 9 बार शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. एक टर्म में तीन-तीन बार शपथ लिया, ये अद्भुत नजारा हमने देखा. सम्राट चौधरी का बयान हमने देखा, उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी मां है. लेकिन इनकी मां तो आरजेडी होनी चाहिए.
तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला :सदन में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से आदरणीय थे और रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा था सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हुए थे. क्या आपको अपनी बात या नहीं है?.
'मैं नीतीश जी को दशरथ जी तरह पिता मानता हूं' : तेजस्वी यादव में अपने संबोधन में कहा कि आजकल आप लोग भगवान राम की चर्चा करते हैं. आप लोगों के मन में राम हैं. लेकिन मैं नीतीश जी को दशरथ की तरह पिता तुल्य मानता हूं. सबके सामने नीतीश जी ने कहा कि, ''यही (तेजस्वी) आगे बढ़ेगा, आगे सब यही नौजवान सब कुछ करेगा.'' चलिए अब हम ही करेंगे. जैसे राजा दशरथ की मजदूरी थी, उन्होंने जैसे भगवान को वनवास भेज दिया था. लेकिन इन्होंने (नीतीश कुमार) मुझे वनवास पर नहीं भेजा. हालांकि, नीतीश जी कैकेयी जरूर चाहती थी कि राम बनवास जाएं. आप सरकार चलाइए, लेकिन कैकेयी को पहचानिए.
'मेरे अंदर लालू जी का खून' - तेजस्वी यादव : उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि आप चले गए कोई बात नहीं. लेकिन आपने कहां था मोदी जी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. कोई बात नहीं नीतीश जी. आपका भतीजा अकेले मोदीजी के खिलाफ झंडा उठा कर लड़ेगा. मेरे अंदर लालू यादव का खून हैं. हम डरते नहीं लड़ते हैं, मैं संघर्ष करना जानता हूं.
"कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है. कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता (लालू यादव) के साथ आप (नीतीश कुमार) काम कर चुके हैं. आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया. आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए. वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा?."- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव का जीतन राम मांझी का तंज :तेजस्वी यादव ने हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब सत्र चल रहा था कि जीतन राम मांझी ने जो कुछ कहा था, उन्हें याद है कि नहीं. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को गलत दवा खिलाया जा सकता है. इसलिए आज हमें पूरी उम्मीद है कि अब माझी जी सही दवा मुख्यमंत्री जी को खिलाएंगे. इसलिए मांजी जी अब आप नीतीश कुमार के बगल में कमरा ले लीजिए.
'काम किया तो क्रेडिट क्यों नहीं लें' :अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमलोग सरकार में थे, तब जो काम हम लोगो ने काम किया तो उसका हम लोग क्रेडिट क्यों नहीं लें. हमने काम किया तो क्रेडिट लेंगे. हमने नौकरी दिया, जनता को बताएंगे, लेकिन आप लोग क्या बोलिएगा.
स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास : हां पक्ष में 125 वोट पड़े. ना पक्ष में 112 वोट पड़े. बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने का विपक्ष द्वारा विरोध करने पर उपाध्यक्ष ने मत विभाजन का आदेश दिया, प्रक्रिया शुरू.
क्या बोले कांग्रेस के शकील अहमद खान :कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि ''आज नफरत की हार होगी. जिस दिन बजट पर चर्चा हुई थी तो पानी पी-पीकर कोसा था. आपने कहा था बिहार को महंगी बिजली मिली. जीएसटी में केन्द्र ने सौतेला व्यवहार किया. लेकिन अब बिहार के बाहर जाकर क्या बोलेंगे?.''
जेडीयू विधायक डॉ संजीव विधानसभा पहुंचे: विधायक ने आरोप लगाया कि, पुलिस ने डिटेन किया था. नीतीश कुमार से बात हुई फिर माने. उन्होंने कहा कि, बिहार के अफसरशाही से नाराजगी थी.
सदन में क्या बोले महबूब आलम? :बिहार विधानसभा में महबूब आलम ने कहा कि, ''नीतीश को देख गिरगिट भी शर्मिंदा' मुख्यमंत्री जी आपसे ये उम्मीद नहीं थी. आपने जो किया वो ठीक नहीं किया. इस जमाने में रंग बदलते हैं लेकिन धीर-धीरे. आज तक हम लोगों को जो भई मिले वो गिरगिट बदलने वाले मिले. विजय चौधरी जी मुसलमानों को टारगेट करने वालों लोगों के साथ आप चले गए. लेकिन यकिन रखिए हम लोकतंत्र की हिफाजत करते रहेंगे.''
सदन में भूदेव चौधरी : विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि ''आज बिहार विधानसभा की हालत देख कर्पूरी ठाकुर की आत्मा विलाप कर रही होगी. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि इसी सदन में नीतीश जी ने क्या कुछ कहा था. लेकिन 17 महीने में अगर किसी ने बिहार के युवाओं को रास्ता दिखाने का काम किया तो वो हैं तेजस्वी यादव.'' आरजेडी विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी सत्ता पक्ष की ओर बैठे हैं.तेजस्वी यादव ने कहा, सदस्यों को अपने स्थान पर ही बैठना होगा, नहीं तो मतदान में उनका वोट अमान्य हो जायेगा.
सदन में स्पीकर को हटाए जाने का प्रस्ताव पास : बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पास. स्पीकर को हटाए जाने के पक्ष में 38 वोट पड़े. इस बीच अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि ''सदन के सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद करता हूं. लालू यादव, तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देता हूं.''
पटना में RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : इस बीच, पटना में आरजेडी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे है. पटना के आर ब्लॉक गोलंबर के पास आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. कुछ को हिरासत में लेने की भी खबर है.
आरजेडी का सरकार पर आरोप : आरजेडी विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी पर दबाव डालने का आरोप. आरजेडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि हमारे दो विधायकों को सत्ताधारी दल के सचेतक ने अपने कमरे में बिठा रखा है.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का संबोधन: राज्यपाल ने कहा कि, बिहार सरकार ने न्याय के साथ सुशासन पर बल दिया. राज्य में कानून का राज स्थापित है और यह जारी रहेगा. यहां कानून व्यवस्था सरकार के लिए सबसे सर्वोच्च नीति, पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था और संधारण की अलग-अलग जिम्मेवारी. साल 2005 में बिहार में पुलिस की संख्या काफी कम थी. 42,481 पुलिसकर्मी कार्यरत थे. उसके बाद करीब 2,27,000 पदों का सृजन किया गया. अभी प्रदेश में पुलिस की संख्या बढ़ कर 1 लाख 10 हजार हो गई है.
संबोधन में सात निश्चय की चर्चा :राज्यपाल ने अपने संबोधन में नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय की चर्ची की. उन्होंने कहा कि सात निश्चय के तहत हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है. शौचालय, हर घर नल जल योजना का काम पूरा हो गया है. साथ ही सात निश्चय पार्ट 2 का क्रियान्वयन जारी है. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने की नारेबाजी.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : उन्होंने कहा कि ''सात निश्चय 2 के तहत इंटर और ग्रेजुएशन पास करने पर लड़कियों को 25 हजार और 50 हजार मिलेंगे. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत लगभग 6753 महिलाओं को लाभ मिला. सरकार सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी काम कर रही है. बिहार के बेरोजगारों और युवाओं के लिए भी काम हो रहा है. लगातार नौकरियों का सृजन हो रहा है. संड़क संपर्क सुलभ हो सके, इसके लिए 36 बाइपास का निर्माण प्रस्तावित है. राज्य सरकार का बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान. सभी पंचायतों में उच्च और माध्यमिक स्कूल खोले जा रहे है. प्रदेश सरकार का कृषि क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर. राज्यपाल ने कहा कि, सरकार ने कृषि रोड मैप बनाया है. कृषि क्षेत्र में योजनाएं लागू हो रही हैं. मछली उत्पादन में वृद्धि हुई. सब्जियों के उत्पादन में इजाफा हुआ.
- अब तक नहीं पहुंचे ये विधायक :जेडीयू विधायक दिलीप राय संजीव और बीमा भारती सदन अब तक नहीं पहुंचे हैं. बीजेपी रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्री लाल यादव नहीं पहुंचे हैं.
- आरजेडी विधायक चेतन आनंद और मिश्रीलाल यादव विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.
- थोड़ी देर में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार विधानमंडल को संबोधित करेंगे. विधानसभा की आगे की कार्यवाही सेंट्रल हॉल से होगी.
- आसन पर पहुंचे स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, सदन का सत्र शुरू. बिहार विधानसभा में भिड़े बीजेपी और आरजेडी विधायक.
- बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे."
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) नेता जीतन राम मांझी फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य विधानसभा पहुंचे.
- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंचे.
- नीतीश कुमार पहुंचे बिहार विधानसभा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. सदन के मुख्य दरवाजे पर जेडीयू विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान बता रही थी कि सब कुछ कंट्रोल में है.
- एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने कहा, “एआईएमआईएम का रुख स्पष्ट है कि हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे.”
- विधायकों का विधानसभा पहुंचना जारी:विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया संख्या बल एनडीए सरकार के पास है, वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि खेल तो जरूर होगा.
- "आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं."- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार
- "बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे नीतीश कुमार. विधायकों का समर्थन तेजस्वी यादव और महागठबंधन को है. सत्ता पक्ष के विधायकों का नाम नहीं बताऊंगा. राज को राज ही रहने दीजिए, थोड़ी देर में तो परदा हट ही जाएगा"-भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी
- NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "सभी विधायक आ गए हैं। कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे. गेम वाले खेला में तो वे(RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे."
- सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे.
- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पहुंचीं.
- बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं."
- बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंचे.
- SSP राजीव मिश्रा ने कहा, "आज विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आज सत्र का पहला दिन है. सदन के अंदर जो कुछ भी होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है."
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा में सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं.
- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं...आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा...चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा...सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा."
क्या है विधानसभा का अंकगणित?:243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं. जिनमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन के विधायकों की संख्या 114 हैं. इनमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई के 2 और सीपीआईएम के 2 विधायक हैं. एमआईएमआईएम के एकमात्र विधायक जरूरत पड़ने पर विपक्षी खेमे को समर्थन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?
नीतीश कुमार के 'विश्वास' मत से पहले स्पीकर पर 'अविश्वास' का होगा फैसला, RJD का दावा- 'खेला होकर रहेगा'
बिहार विधानसभा का बजट सत्र, सदन में विश्वास मत से पहले क्या क्या होगा? जानें