राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भूपेंद्र चौधरी का कांग्रेस बड़ा प्रहार, कहा- नेगेटिव एजेंडा सेट कर जनता को किया गुमराह, सीएम योगी को लेकर कही ये बड़ी बात - Bhupendra Chaudhary Big Statement - BHUPENDRA CHAUDHARY BIG STATEMENT

Bhupendra Chaudhary Targets Congress, यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को जयपुर के दौरे पर रहे. यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब चौधरी ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही उत्तर प्रदेश में सीएम बदले जाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

Bhupendra Chaudhary Targets Congress
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया ये बड़ा बयान (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 10:07 PM IST

भूपेंद्र चौधरी का कांग्रेस बड़ा प्रहार (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर:लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिहाज से न केवल राजस्थान, बल्कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अच्छे परिणाम नहीं रहे. ऐसे में अब पार्टी शीर्ष नेतृत्व हार की न केवल समीक्षा कर रहा है, बल्कि हार के कारणों को स्वीकार कर उन पर नए सिरे से काम शुरू किया गया है. यही वजह है कि अब कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में राजस्थान में भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को बदल गया. भाजपा में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव में परिणाम उम्मीद के अनुरुप नहीं आए और इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस की ओर से नेगेटिव एजेंडा सेट कर जनता को गुमराह करना रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने जनता के बीच नेगेटिव एजेंडा सेट करने का काम किया, लेकिन देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया और विरोधियों को करारा जवाब दिया.

योगी को हटाने की चर्चाओं को किया खारिज :यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. चौधरी ने कहा कि ये चर्चाएं निराधार हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह जरूर है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए. इसका विश्लेषण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -वसुंधरा के करीबी विधायक ने सदन में खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा, लगाए ये आरोप - Rajasthan Budget Session 2024

कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण की राजनीति : यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति करती है. कांग्रेसी के नेता तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रहे हैं. वो केवल झूठ की दुकान चला रहे हैं और देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं ने जनता के बीच नेगेटिव एजेंडा सेट करने का काम किया है, लेकिन देश की जनता कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं के इस नेगेटिव एजेंडे को समझ गई. देश की जनता ने तीसरी बार प्रधान सेवक के रूप में नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताकर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है.

चौधरी ने कहा कि ये भाजपा ही है, जो आस्था और परंपरा को साथ लेकर आगे बढ़ रही है. भाजपा ने 500 सालों से लंबित जन जन के आस्था के केंद्र राम मंदिर का निर्माण करवाकर जन भावनाओं का सम्मान किया. चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया. वहीं, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्र का आभार जताया.

इसे भी पढ़ें -निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान टॉप पर, गहलोत बोले- हमारे प्रयासों को सभी ने सराहा - Free Medicine Scheme in rajasthan

साथ ही राठौड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मदन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान में पार्टी आगे बढ़ेगी. इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details