जयपुर:लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिहाज से न केवल राजस्थान, बल्कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अच्छे परिणाम नहीं रहे. ऐसे में अब पार्टी शीर्ष नेतृत्व हार की न केवल समीक्षा कर रहा है, बल्कि हार के कारणों को स्वीकार कर उन पर नए सिरे से काम शुरू किया गया है. यही वजह है कि अब कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में राजस्थान में भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को बदल गया. भाजपा में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव में परिणाम उम्मीद के अनुरुप नहीं आए और इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस की ओर से नेगेटिव एजेंडा सेट कर जनता को गुमराह करना रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने जनता के बीच नेगेटिव एजेंडा सेट करने का काम किया, लेकिन देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया और विरोधियों को करारा जवाब दिया.
योगी को हटाने की चर्चाओं को किया खारिज :यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. चौधरी ने कहा कि ये चर्चाएं निराधार हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह जरूर है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए. इसका विश्लेषण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -वसुंधरा के करीबी विधायक ने सदन में खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा, लगाए ये आरोप - Rajasthan Budget Session 2024