वाराणसी:एक कलाकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे छोटा पोट्रेट बनाकर अपना नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. कलाकार ने लगभग 6 महीने की मेहनत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 एमएम का एक ऐसा पोर्ट्रेट बनाया है, जिसको देखने के लिए मैग्नीफाइंग ग्लास की जरूरत होगी.
बीएचयू छात्र ने पीएम मोदी की सबसे छोटी पेंटिग बनाई. (Video Credit; Etv Bharat) पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू चित्रकला से पीएचडी कर रहे सुनील कुमार ने 8 एमएम की पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर कराया है. सुनील कुमार ने इस पेंटिंग को लेंस में देखकर करीब 6 से 7 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद तैयार किया है. सुनील के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेंटिंग बनाने के लिए मशहूर चित्रकार पूनम राय ने प्रोत्साहित किया छा.
सुनील ने बताया कि वह हमेशा से छोटी-छोटी साइज की पेंटिंग बनाने का करते थे. ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी की सबसे छोटी पेंटिंग बनाने के बारे में सोची. जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे छोटी पेंटिंग बनाने में जुट गए थे. सुनील ने बताया कि पीएम की यह पेंटिंग इतनी छोटी है कि नंगी आंखों से देखा ही नहीं जा सकता है. इसे देखने के लिए लेंस की जरूरत होती है या मैग्नीफाइंग ग्लास के जरिए इसे देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम से संपर्क किया था. उन्होंने पेंटिंग को देखने और जांचने के बाद इसे अब तक की सबसे छोटी पेंटिंग माना है और सर्टिफिकेट भी दिया है.
सुनील का कहना है कि इस मेहनत प्रतिफल तभी मिलेगा, जब वह यह छोटी पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट के तौर पर दे देंगे. सुनील का कहना है कि प्रधानमंत्री को वह उनके जन्मदिन के मौके पर यह सबसे छोटी पेंटिंग का खास तोहफा देना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें-दुधवा टाइगर रिजर्व में खिला अनोखा फूल, विश्व में युलोफ़िया ओबटुसा' ऑर्किड के बचे हैं 30-40 पौधे