भोपाल : कूनो नेशनल पार्क में श्योपुर और शिवपुरी का 54 हजार 249 हेक्टेयर वन क्षेत्र जुड़ने से इसका कुल क्षेत्रफल 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर हो जाएगा. वन विभाग के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के विस्तार के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. कूनो नेशनल पार्क का टोटल एरिया बढ़ने से चीतों के साथ-साथ जानवरों की विभिन्ना प्रजातियों को इसका लाभ मिलेगा. सबसे खास बात ये है कि अब कूनों के चीतों को बार-बार सरहद लांघने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उधर कूनो प्रोजेक्ट को लेकर ऑडिट में कई गंभीर आपत्तियां भी जताई गई हैं.
कूनो में चीते आए पर सवाल बसाहट का
कूनो पालपुर में चीतों को बसाने को लेकर ऑडिट रिपोर्ट में कई बड़े सवाल हैं. ये सवाल किसी बड़े खुलासे से कम नहीं है. मसलन पहला सवाल यही है कि अफ्रीका से लाए गए चीतों के लिए कूनो पार्क में पुनर्वास प्रोजेक्ट का इनका जिक्र ही नहीं है. इससे पहले इस प्रोजेक्ट पर 44 करोड़ रुपए खर्च हुए मगर यह प्रबंधन योजना के तहत खर्च नहीं हुए. यही नहीं ऑडिट की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से साल 2020 में नियुक्त 3 सदस्यों की रिपोर्ट भी नहीं है जो एक्सपर्ट थे.
किसने किया था चीता प्रोजेक्ट का विरोध
कूनो नेशनल पार्क को गिर के शेरों का दूसरा घर बनाया जाना था. यहां पर एशियाटिक लायन लाए जाने थे. इसे लेकर पालपुर रियासत के वंशजों ने कोर्ट में अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. उन्होने अपनी जमीन की मांग करते हुए कहा था कि जिस जमीन और किले के इर्द गिर्द चीते लाए जा रहे हैं उसे शेरों के लिए अधिग्रहित किया गया था. इसे लेकर श्योपुर ADJ कोर्ट में भी याचिक लगाई गई थी.
कूनो में मैदानी अमले की कमी
कूनो नेशनल पार्क को लेकर कैग की रिपोर्ट में गंभीर आपत्तियां भी जताई गई हैं. ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि कूनो नेशनल पार्क में चीता बिना वर्किंग प्लान के ही बसा दिए गए. यहां तक चीता प्रोजेक्ट मैदानी अमले की कमी में चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कूनो नेशनल पार्क में मैदानी अमले के रूप में पदस्थ रहने वाले वन क्षेत्रपाल के 14 पद स्वीकृत हैं, जबकि यहां सिर्फ 8 क्षेत्रपाल पदस्थ हैं. इसी प्रकार उप वन क्षेत्रपाल के 12 पद हैं, लेकिन कार्यरत 6 हैं. वहीं वनपाल के 45 पद हैं, लेकिन सिर्फ 15 वनपाल ही यहां पदस्थ हैं.