धनबादःप्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे आर्य का आगाज है, है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है. अर्द्ध कुंभ और महाकुंभ से होता है शृंगार, ऋषि और मुनियों का दिखता है अलग-अलग किरदार यहां. आज से दो वर्ष पूर्व बनी भोजपुरी फिल्म प्रयागराज का यह गाना इन दिनों महाकुंभ को लेकर काफी चर्चा में है. इस गाने में अपनी आवाज देने वाले भोजपुरी गायक आलोक कुमार धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
भोजपुरी गायक आलोक कुमार ने कहा कि उनका गाया गाना ये प्रयागराज है. इतनी सुर्खियां बटोरेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने वर्ष 2022 में इस गाने को गाया था. इस गाने को लेकर उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. साथ ही यह गाना महाकुंभ में काफी ट्रेंड कर रहा है और गाने पर काफी रील्स भी बने हैं.
भोजपुरी गानों में फूहड़ता परोसे जाने पर चिंता जताई
मीडिया से बातचीत में आलोक कुमार ने कहा कि आजकल भोजपुरी गानों को जिस प्रकार की फूहड़ता के साथ परोसा जा रहा है, उससे हम जैसे गायकों को काफी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक बड़ी और चर्चित भाषा है. यह भाषा विदेशों में भी पसंद की जाती है. इस भाषा में गाए जाने वाले गाने को करोड़ों लोग सुनना पसंद करते हैं. उन्होंने नए भोजपुरी गायकों से अपील की है कि भोजपुरी गानों को फूहड़ता के साथ परोसने से बचें.
अब तक 6 से 7 हजार गाना गा चुके हैं आलोक