पटनाःपवन सिंह भोजपुरी फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार और पावर स्टार माने जाते हैं. हाल ही में उन्हें भाजपा ने बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था. पहले तो पवन सिंह काफी खुश हुए लेकिन बाद में किसी कारण से उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
टीएमसी नेता को खुला चैलेंजः इसी बीच पवन सिंह ने बंगाल के टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को खुला चैलेंज दिया है. पवन सिंह ने टीएमसी नेता के द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि अगर उनपर लगाए गए आरोप को बाबुल सिप्रियो साबित कर देते हैं तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे नहीं तो बाबुल सुप्रियो को सन्यास लेना पड़ेगा.
'भोजपुरी प्रेमी को पहुंचाया ठेस': भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल X पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "श्री. @SuPriyoBabul नहीं बोलना चाहता था, लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का हीं दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है."