नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है, उन्हें इंसुलिन भी मिल रही है. उन्होंने मुझसे पंजाब में गेहूं की उपज और राज्य में बिजली-बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
हालांकि, भगवंत मान केजरीवाल से मुलाकात के बाद जब जेल से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. भगवंत मान ने मीडिया से कहा ''मैंने उन्हें (केजरीवाल को) यह भी बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 158 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की. इस पर उन्होंने बच्चों और उनके परिवार को बधाई देने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसी शिक्षा क्रांति का सपना देखते थे.
भगवंत मान ने बताया कि केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव के दौरान अगर इंडिया गठबंधन कहीं भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता को बुलाता है, तो जरूर जाना है. यह चुनाव हार या जीत का नहीं, बल्कि संविधान को बचाने का है. आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह अभी तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं.