प. बंगाल की महिला से बिहार में दुष्कर्म (ETV Bharat) जमुई: बिहार के जमुई में पश्चिम बंगाल की एक महिला के साथ एक हफ्ते तक दुष्कर्म हुआ. उसे शहर के रिहायशी इलाके के निजी होटल में रखकर उसके साथ दरिंदगी की गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब वह महिला अर्ध बेहोशी की हालत में ट्रेन में मिली. यात्रियों को शक हुआ तो इसकी सूचना झारखंड के जसीडीह रेल जीआरपी को दी. पीड़िता के साथ एक और महिला भी थी जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
प. बंगाल की महिला से बिहार में दुष्कर्म : यात्रियों की शिकायत पर जसीडीह पुलिस तुरंत हरकत में आई. जीआरपी कुछ ही मिनट में उस बोगी में खड़ी थी जिसको लेकर संदेह जताया गया. एक महिला के साथ पीड़िता अर्ध बेहोशी की हालत में थी. जो कुछ भी उसके मुहं से निकल पा रहा था, वह संदेह पैदा कर रहा था. लिहाजा पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत थोड़ी ठीक होने पर उसका बयान दर्ज किया गया. पीड़ित महिला के अनुसार पुलिस ने बताया कि ''कई दिनों तक जमुई के सूर्या होटल में गलत काम किया गया है.''
इसी होटल में जीआरपी और जमुई पुलिस ने मारा छापा (ETV Bharat) बेहोशी की हालत में ट्रेन से बरामद की गई पीड़िता : उसका बयान दर्ज करने के बाद जसीडीह पुलिस की टीम ने जमुई पुलिस से संपर्क किया. पीड़िता के बयान को आधार बनाकर होटल पर छापा मारने का प्लान बनाया गया. जसीडीह रेल पुलिस ने टाउन थाने की पुलिस की मदद से रेड की तो होटल में एक महिला समेत 4 लोगों को दबोचा गया. जसीडीह जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक सूर्या होटल वही होटल था जहां पीड़िता को रखा गया था और उसके साथ कई दिनों तक गंदा काम हुआ था.
जीआरपी और जमुई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: लड़की के बयान का सत्यापन कर जसीडीह रेल जीआरपी के इंस्पेक्टर ने जमुई के टाउन थाने की पुलिस की मदद से सूर्या रेस्ट हाउस पर छापा मारा. अचानक हुई कार्रवाई से होटल मालिक को संभलने का भी मौका नहीं मिला. इस मामले में एक अभियुक्त महिला, होटल मालिक, मैनेजर, हेल्पर समेत कुल 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है.
पकड़े गए होटल के मालिक और हेल्पर (ETV Bharat) "मिली सूचना के आधार पर जब लड़की को ट्रेन से बरामद किया गया तो उस समय अर्ध बेहोशी की हालत में थी फिर अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया ठीक होने पर उक्त पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि मुझे होटल ले जाया गया मेरे साथ गलत काम हुआ है. जीरो एफआईआर दर्ज कर पीड़ित महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पीड़ित महिला पश्चिम बंगाल के 24 परगना की रहने वाली है. पीड़ित महिला की साथ वाली महिला हावड़ा के हलथू थाना क्षेत्र की रहने वाली है.''- इंस्पेक्टर, जसीडीह रेल थाना
पुलिस के सामने चुनौती : पुलिस ने आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है लेकिन पीड़ित महिला को न्याय दिलाना बड़ी चुनौती है. पुलिस आगे की जांच में ये पता करने की कोशिश करेगी कि इस गंदे खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं? किस तरह से आरोपियों ने पीड़ित महिला को अपना शिकार बनाया और अभी कितने लोग इनके शिकार हुए हैं. पुलिस 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर इन सवालों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-