बोरसी में बिना डेड बॉडी मिले अब हो रहा लापता मजदूरों का अंतिम संस्कार - bemetara blast update
पिरदा के बोरसी बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके दो दिन बाद भी गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा पसरा पड़ा है. गांव के घरों से बस रोने और सिसकियों के आने की आवाजें सुनाई पड़ रही हैं. गांव की महिलाएं अपने पति और भाई के मिलने के इंतजार में हर घंटे फैक्ट्री का चक्कर लगा रही हैं.
बेमेतरा: बोरसी के बारूद फैक्ट्री में हुए हादसे का दो दिन बीत चुका है. मलबे के पास आज भी लोग इस उम्मीद में पहुंच रहे हैं कि शायद उनके अपनों की कोई निशानी मिल जाए. कुछ लोगों की उम्मीद जिंदा है तो कुछ लोग अब हिंदू रीति रिवाज से अपने लापता परिवार वालों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं. लापता परिवार वालों के परिजनों का कहना है कि अब उनके अपनों के मिलने की उम्मीदें नहीं बची हैं. ऐसे में धार्मिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाना जरूरी है.
अपनों का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
बिना डेड बॉडी मिले अंतिम संस्कार: लोगों का कहना है कि अभी भी आठ मजदूर हादसे के बाद से लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. लापता मजदूरों के कुछ परिवार वाले ऐसे भी हैं जो अपने भाई और पिता के वापस आने की उम्मीद खो चुके हैं. ऐसे परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि अब कबतक इंतजार करेंगे. दुख की इस घड़ी में जब वो अकेले पड़े हैं कोई नेता और अफसर उनके घरों में झांकने तकन हीं आ रहा है.
''हमने उनके वापस आने की उम्मीद छोड़ दी है. अब हम हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. कोई भी नेता और अफसर हमारे घरों में झांकने तक नहीं आ रहा है. मेरे पिता सुबह छह बजे काम पर जाते थे और शाम छह बजे वापस घर आते थे. आज उनके गए दो दिन बीत गए हैं. वह अभी तक घर नहीं लौटे हैं. उनके लापता होने की खबर हमलोगों को फैक्ट्री की ओर से दी गई. अब उनके आने की उम्मीद खत्म हो चुकी है''. - नरहर यदु, लापता मजदूर के बेटे
कई घरों में आज नहीं जले चूल्हे: लापता मजदूरों के परिवार वाले मुक्तिधाम में कुशा का पुतला बनाकर अपनो की याद में उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. गांव वाले शासन के रवैये से काफी नाराज भी हैं. आज भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. कई घरों की महिलाएं दौड़ दौड़कर मलबे के पास जाती हैं और चीखकर बेहोश हो जाती हैं. शासन ने जरुर मुआवजे का मरहम लगाया है लेकिन मरहम जिंदगी के उन घावों को कहीं नहीं भर पाएगा जो इन्हे दिया गया है.