दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी के दिल्ली कार्यक्रम पर वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली वालों के "अच्छे दिन' लेकर आए हैं प्रधानमंत्री - PM INAUGURATE DEVELOPMENT PROJECTS

दिल्ली के अशोक विहार में लाभार्थियों को फ्लैट की चाबियां सौंपने समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM मोदी कल दिल्ली को देंगे बड़ी सौगात
PM मोदी कल दिल्ली को देंगे बड़ी सौगात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 4:43 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली में अगले महीना फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. उम्मीद है इसी महीने चुनाव आयोग (Election Commission) तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक, रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह दिल्ली के विकास के लिए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत में अभूतपूर्ण प्रगति की है. पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करता है. दिल्ली में भी प्रधानमंत्री ने कई बार दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए कई सौगातें दी. दिल्ली में एक्सप्रेस-वे का जो जाल बिछाया गया है, वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिछाया गया है. अब दिल्ली वालों के लिए और बेहतर सौगात प्रधानमंत्री लेकर आए हैं.

PM मोदी कल दिल्ली को देंगे बड़ी सौगात (ETV BHARAT)

सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे: दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए नया साल बहुत कुछ देने जा रहा है. इस नए साल में दिल्ली विश्वविद्यालय को दो नए कैंपस और एक नया कॉलेज मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है. इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.

तीनों प्रोजेक्ट से डीयू में शुरू होंगे नए कोर्स, बढ़ेंगी सीटें: डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना स्थलों पर शिलान्यास समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें सैंकड़ों स्थानीय लोग शामिल होंगे. प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि सूरजमल विहार में, 15.25 एकड़ के पूर्वी परिसर में 373 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अकादमिक ब्लॉक का निर्माण होगा. इस परिसर में एलएलबी, एलएलएम और पाँच वर्षीय इंटेग्रटेड एलएलबी प्रोग्राम के साथ अन्य बहुविषयक प्रोग्राम भी संचालित होंगे. बता दें कि पिछले साल ही डीयू को तीनों प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर से धन आवंटित किया गया था और उसके बाद से ही इनके लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया और निविदाएं आमंत्रित की गई थी.

झुग्गीवासियों को डीडीए के फ्लैट की चाबी भी सौंपेंगे: पीएम मोदी कल दिल्ली के अशोक विहार के झुग्गीवासियों को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे. अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स के नाम से 1,645 नए मकान बनाए गए है. ये फ्लैट "जहां झुग्गी, वहीं मकान" योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, पक्के घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर जीवन यापन कर सकें. वहीं, पीएम मोदी का ये कदम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीतिक योजना का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन सहित इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास:प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार के तहत नरेला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली को जाम व प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार मुख्य प्रोजेक्टों से अवगत कराएंगे. इसके आलावा, रोहिणी सेंटर आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे, दिल्ली से ट्रैफिक का बोझ कैसे कम हो उसके लिए आरटीएस का जो महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, का शिलान्यास करेंगे. न्यू अशोक नगर से डायरेक्ट साहिबाबाद का नमो भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. नए साल पर दिल्ली के झुग्गीवासियों को मिलेगा 'नया घर', PM मोदी सौंपेंगे 1645 नए फ्लैटों की चाबियां
  2. दिल्ली में 'झुग्गी' पर सियासत; सोमनाथ भारती का दावा- BJP-कांग्रेस की मिलीभगत से इंदिरा कैंप में तोड़फोड़
  3. दिल्ली की CM आतिशी ने BJP को घेरा, बोलीं- 'LG ने दी मंदिरों को तोड़ने के आदेश की मंजूरी'
  4. 'संजय सिंह और आतिशी पर मानहानि केस करूंगा', ... BJP से फंडिंग लेने के आरोपों के बाद भड़के संदीप दीक्षित, जानिए पूरा मामला
  5. DDA ने लॉन्च की सस्ते फ्लैट्स की तीन आवासीय योजनाएं , हर गरीब का होगा अपना घर!
Last Updated : Jan 3, 2025, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details