चमोली:उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लग गए हैं. बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिससे नजारा जन्नत सा नजर आ रहा है. इसके अलावा बर्फ की सफेद चादर से लिपटी वादियां और पर्वत श्रृंखलाएं बेहद चमकदार नजर आ रही हैं. ऐसे में कुदरत के इस श्रृंगार को देखने के लिए पर्यटक अब पहाड़ों की ओर रुख करने लगे हैं. औली में पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है.
दरअसल, हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने से बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के बाद पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं. जिससे पहाड़ों की खूबसूरती और निखर कर सामने आ गई है.
चमोली जिले में भी जमकर बर्फ गिरी है. चिनाप वैली, हेमकुंड साहिब, सप्त श्रृंग चोटियां, स्लीपिंग ब्यूटी माउंटेन, बर्मल टॉप, ओती का डांडा, कुंवारी पास, गोरसों बुग्याल समेत पूरा गढ़वाल हिमालय बर्फ से पटा नजर आ रहा है.
जोशीमठ से चमकदार नजर आ रही पर्वत श्रृंखलाएं:बदरीनाथ धाम, हिम क्रीड़ा स्थल औली समेत जोशीमठ में आज सुबह दिन की शुरुआत चटक खिली धूप के साथ हुई है. बर्फ से लकदक जोशीमठ से हिमालय की पर्वत श्रृंखलाएं चमकदार नजर आ रही हैं. इस प्राकृतिक दृश्य को देखने और बर्फ का एन्जॉय करने के लिए सुबह से पर्यटकों का औली में तांता लगा हुआ है.