बस्तर :बीजापुर में छह माह की बच्ची की गोली लगने से हुई मौत के बाद आदिवासी समाज अब सड़क पर उतर आया है. बच्ची की मौत और हसदेव अरण्य में जंगलों की लगातार हो रही कटाई के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है. सुबह से ही बस्तर जिले की सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. सर्व आदिवासी समाज के सदस्य नगर में रैली निकालकर लगातार दुकानों को बंद करा रहे हैं
सर्व आदिवासी समाज कर रहा मुआवजे की मांग :आपको बता दें कि इस घटना में जहां पुलिस का कहना था कि नक्सलियों की गोली से बच्ची की मौत हुई है.वहीं नक्सलियों ने इस बात का खंडन करते हुए पुलिस की गोली से बच्ची की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.वहीं अब आदिवासी बच्ची के परिवार के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज न्याय की मांग कर रहा है.आदिवासियों के बंद को बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर , नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले बंद हैं. सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष गंगाराम नाग के मुताबिक बीजापुर में हुई मासूम बच्ची की मौत और हसदेव अरण्य के विरोध में बंद किया गया है.