बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

OMG! फर्श पर पड़ी दर्द से कराहती रही महिला मरीज, भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच देखने में व्यस्त रहे डॉक्टर - Banka Sadar Hospital

बांका सदर अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. मंगलवार की रात एक युवती दर्द से कराहती हुई इलाज कराने पहुंची. कहा जाता है कि डॉक्टर ने पीड़िता को इमरजेंसी में जाकर चिट्ठा बनवाकर लाए. इस बीच डॉक्टर टीवी पर भारत बांग्लादेश मैच का हाईलाइटस देखते रहे. इस बीच युवती दर्द से कराहती हुआ बेहोश होकर गिर पड़ी. अब यह मामला तूल पकड़ रहा है.

banka-sadar-hospital
बांका सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 4:19 PM IST

बांका: बिहार के बांका में सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था और डॉक्टरों की लापरवाही का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. मंगलवार की रात दर्द से कराहती एक युवती इलाज के लिए अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर महेंद्र कुमार ने कथित रूप से उसे तुरंत इलाज देने के बजाय इमरजेंसी में चिट्ठा बनवाने के लिए कहा. डॉक्टर खुद इस बीच टीवी पर भारत-बांग्लादेश मैच के हाइलाइट्स देखने में मशगूल रहे. इसी दौरान, दर्द से तड़पती हुई युवती बेहोश होकर गिर पड़ी.

डॉक्टर पर लगे आरोपों की होगी जांचः बुधवार को इस घटना को फोटो सामने आने के बाद डॉक्टर की गैरजिम्मेवारी का मामला तूल पकड़ने लगा. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों के पास पहुंची. बांका सिविल सर्जना डॉ. अनिता कुमारी ने बताया कि चिकित्सक डॉ. महेन्द्र कुमार के विरुद्ध कई बार शिकायत मिल चुकी है. जिसको लेकर पत्र भी लिया गया है. उनकी कार्यशैली ठीक नहीं होने की वजह से मरीजों को परेशानी होती है.

"अगर महिला दर्द से परेशान थी, तो सबसे पहले चिकित्सक को उसका इलाज करना था. महिला फर्श पर दर्द के कारण पड़ी रही, इससे शर्मनाक और क्या हो सकती है. चिकित्सक की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- डॉ. अनिता कुमारी, बांका सिविल सर्जन

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार लड़की बांका प्रखंड के बाबूडीह चुटिया गांव की रहनेवाली है. मंगलवार की रात पेट दर्द की शिकायत को लेकर बांका सदर अस्पताल पहुंची थी. दर्द अधिक होने के कारण सीधे डॉक्टर महेंद्र कुमार के चैंबर में पहुंची थी. जहां दर्द से कराहते हुए वह गिर पड़ी. सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता ने बताया कि उस युवती का इलाज चल रहा है. उसके पेट में स्टोन निकाल है. वह अस्पताल में भर्ती है.

क्या कहते हैं आरोपी डॉक्टरः युवती का इलाज नहीं करने के बाद डॉक्टर महेंद्र ने बताया कि उसने ''पहले इमरजेंसी में जांच कराने को कहा था, इस बीच वह गिर पड़ी. तभी किसी ने फोटो ले लिया और वायरल कर दिया.'' अस्पताल में मौजूद कुछ मरीज के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर महेंद्र का मरीजों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं रहता है. वह चैंबर में गुटखा खाते हुए मरीजों का इलाज करते हैं. इन आरोपों का भी डॉक्टर महेंद्न ने खंडन किया है.

इसे भी पढ़ेंः'सांप ने काटा लेकिन मरी डॉक्टर की लापरवाही से..', सदर अस्पताल के चिकित्सक पर आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा - UPROAR IN SADAR HOSPITAL

इसे भी पढ़ेंःसिवान के निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई महिला मौत, अस्पताल छोड़कर डॉक्टर और कंपाउंडर फरार - woman death in Siwan

ABOUT THE AUTHOR

...view details