काकद्वीप: बांग्लादेश 95 भारतीय मछुआरों को छह नावों के साथ रिहा करेगा, जो तीन महीने से जेल में बंद हैं. इस मामले पर दोनों देशों के बीच कई दौर की चर्चा हुई. हालांकि, मछुआरों के परिवार इस प्रक्रिया में तेजी लाने में सरकार की उदासीनता की आलोचना की थी.
कुछ दिन पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में बंद एक दर्जन मछुआरों की जल्द रिहाई की बात कही थी, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था. इसके बाद, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेष मछुआरों को रिहा करने का फैसला लिया.
बांग्लादेश की जेल में बंद मछुआरे बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबंद के काकद्वीप के रहने वाले हैं, जो तीन महीने पहले मछली पकड़ने की तलाश में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में भटक गए थे, जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश की नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया था. तब से, उनके परिवार उनकी स्थिति को लेकर परेशान हैं और रिहाई की मांग कर रहे हैं.