दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के विदेश मंत्री महमूद आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे - बांग्लादेश विदेश मंत्री भारत यात्रा

Bangladesh FM Mahmud India visit: बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार विदेश मंत्री हसन महमूद भारत की आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर यहां आए हैं.

Bangladesh Foreign Minister Hasan Mahmud arrives in Delhi on first official visit to India
बांग्लादेश के विदेश मंत्री महमूद आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

By ANI

Published : Feb 7, 2024, 6:43 AM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे. भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर लिखा. इस महत्वपूर्ण यात्रा से भारत-बांग्लादेश की मजबूत साझेदारी को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा, 'महमूद विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर भारत का दौरा कर रहे हैं.'

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार में शपथ लेने के बाद महमूद की यह पहली विदेश यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह यात्रा दोनों देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले उच्च महत्व और प्राथमिकता को दर्शाती है.'

देश की अपनी 7-9 फरवरी की यात्रा के दौरान, बांग्लादेशी मंत्री हसन महमूद जयशंकर से मिलेंगे और बातचीत करेंगे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों की एक विस्तृत श्रृंखला में प्रगति की समीक्षा करेंगे और भविष्य के जुड़ाव के लिए एजेंडा तैयार करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे साझा हित के उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

इस साल जनवरी की शुरुआत में जयशंकर ने युगांडा के कंपाला में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने बांग्लादेश समकक्ष महमूद से मुलाकात की थी. महमूद ने कहा कि उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने के लिए जयशंकर के साथ मूल्यवान बातचीत की. जयशंकर ने पहले महमूद को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और कहा कि वह जल्द ही दिल्ली में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व में चटगांव के रहने वाले हसन महमूद ने 2009-2014 के दौरान शेख हसीना के दूसरे कार्यकाल के दौरान उप विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया. 7 जनवरी को हुए चुनाव में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने सरकार बनाने के लिए 223 सीटें हासिल कीं. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद अवामी लीग सरकार ने अपनी 36 सदस्यीय कैबिनेट के लिए नामों का प्रस्ताव रखा. चुनाव तनाव के बीच हुए क्योंकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), जमात-ए-इस्लामी और समान विचारधारा वाली पार्टियों ने चुनावों का बहिष्कार करते हुए देश भर में हड़ताल की.

ये भी पढ़ें- मोदी ने शेख हसीना को दी बधाई, बोले- हम स्थायी व जन-केंद्रित साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details