तिरुवरूर: तिरुवरूर जिले के वलंगाइमन सर्कल के अंतर्गत नेमिलीकुडी पंचायत वडाकुलवेली और तेनकुलवेली गांव के कुछ युवाओं ने तिरुवरूर जिला उपभोक्ता शिकायत आयोग में रिलायंस जियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद तिरुवरूर उपभोक्ता अदालत ने इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध न होने के कारण जियो को सिम कार्ड न बेचने का आदेश दिया है.
शिकायत करने वालों का कहना है कि, "वलंगाइमन सर्कल के अंतर्गत आने वाले उनके कस्बों में जियो कंपनी का नेटवर्क सिग्नल ठीक से उपलब्ध नहीं है. 4जी और 5जी हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं ठीक से उपलब्ध नहीं हैं.गांव के युवा नादानसिकमणि, राजकुमार, शेख अब्दुल्ला, रमेश, नटराजन, वेंकटेश, गोकुलराज, मथियालागन ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे कुछ समय से रिलायंस जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
युवाओं का कहना है कि, उनमें से कई व्यवसाय कर रहे हैं जो इंटरनेट सेवा पर निर्भर हैं. वहीं जियो कंपनी ने नेटवर्क सिग्नल में सुधार नहीं किया है और वे संबंधित कंपनी को ई-मेल के माध्यम से शिकायतें भेज रहे हैं.