बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बगहा में आफत की 'बाढ़', SSB कैंप में घुसा गंडक का पानी, कई गांवों में लोगों ने मचान पर ली शरण - FLOOD IN BAGAHA - FLOOD IN BAGAHA

BAGAHA SSB CAMP: जून में प्रचंड गर्मी ने तबाही मचाई तो जुलाई महीने में आसमान से आफत बरस रही है. भारी बारिश और फिर गंडक बराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बगहा के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं, वहीं बाढ़ का पानी SSB कैंप में भी घुस गया है, पढ़िये पूरी खबर

SSB कैंप में घुसा बाढ़ का पानी
SSB कैंप में घुसा बाढ़ का पानी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 6:47 PM IST

आफत की 'बाढ़' (ETV BHARAT)

बगहाःइंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराजनियंत्रण कक्ष से नदी में 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बगहा के कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. वहीं झंडू टोला स्थित SSB कैंप मेंं भी बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे SSB जवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बाढ़ की आशंका को देखते हुए पहले ही झंडू टोला, बिन टोली और चकदहवा के लोगों को सतर्क कर दिया गया था.

SSB 21वीं बटालियन के कैंप में घुसा पानीः गंडक नदी में लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है. दियारावर्ती निचले इलाके बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गये हैं. इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे रामपुरवा पंचायत के चकदहवा, झंडू टोला और बिन टोली समेत SSB 21 वीं बटालियन के झंडू टोला रोहूआ कैम्प में भी बाढ़ का पानी घुसने से जवानों की समस्याएं बढ़ गई हैं.

मचान पर शरण लेने को मजबूरःचकदहवा, झंडू टोला और बिन टोली में बाढ़ का पानी घुसने के बाद कई लोग घरों में मचान बनाकर रह रहे हैं और उसी पर खाना भी बना रहे हैं.दूसरी तरफ रामनगर स्थित पहाड़ी मसान नदी भी कहर बरपा रही है. मसान नदी औऱ धमदाहा नदी का पानी दोन के नौरंगिया और बनकटवा समेत कई गांवों में घुस गया है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

कई लोगों को सुरक्षित निकाला गयाःयही नहीं गंडक दियारा पार के पिपरासी और ठकराहा के कई इलाकों में नदी का पानी घुसकर तबाही मचा रहा है.हालांकि निचले इलाकों से कई लोगों को सुरक्षित निकालकर बाढ़ आश्रय शरण स्थली में शनिवार की शाम में ही शिफ्ट कर दिया गया था. अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामुदायिक किचन चलवाने की प्रशासनिक तैयारी चल रही है.

"गंडक नदी किनारे बसे चकदहवा, झंडू टोला और बिन टोली में प्रत्येक वर्ष बाढ़ का पानी आता है. इस मॉनसून सत्र में भी गांव के साथ साथ झंडू टोला स्थित एसएसबी बीओपी कैंप में पानी घुसा है.कैंप में घुटने भर पानी लगा हुआ है. गंडक का जलस्तर कम होने के बाद ही कैंप से पानी निकलेगा."अश्विनी कुमार, कार्यवाहक कमांडेट, SSB 21वीं बटालियन

ये भी पढ़ेंःलाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से विकराल हुई गंडक, बगहा में खेती करने गए दर्जनों ग्रामीण फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू - Flood in Bihar

बगहा में पहाड़ी नदी ने मचाई तबाही, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, गंडक से भी बढ़ा खतरा - Flood In Bagaha

ABOUT THE AUTHOR

...view details