उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी, भक्तों ने गाया 'बेडू पाको बारमासा' गीत - BADRINATH TEMPLE DOOR CLOSED

उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ चारधाम यात्रा का समापन हो गया है. आज बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद हुए.

BADRINATH TEMPLE DOOR CLOSED
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 10:28 PM IST

चमोली: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आज यानी 17 नवंबर को सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. बदरी विशाल के कपाट रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद कर दिया गया. इस मौके पर हजारों लोग खास पल के साक्षी बने. जबकि, बदरीनाथ मंदिर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया. मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान भक्तों ने 'बेडू पाको बारमासा' गीत भी गाया.

बता दें कि बदरीनाथ धाम में आखिरी शयन आरती पूजा-अर्चना शुरू होने से पहले तक श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन‌ किए. इसके बाद रात 7.30 बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हुई. रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया ने कपाट बंद करने की प्रक्रिया पूरी की. जिसके तहत उद्धव और कुबेर को बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाया गया.

मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान भक्तों ने गाया 'बेडू पाको बारमासा' गीत (VIDEO-ETV Bharat)

इसके बाद बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी ने स्त्री रूप धारण कर मां लक्ष्मी को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया. रात सवा 8 बजे भगवान बदरी विशाल को माणा महिला मंगल दल के हाथों बुनकर तैयार किया गया घृत कंबल ओढ़ाया गया. इसके बाद रात 9 बजकर 7 मिनट पर रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए.

13 नवंबर से शुरू हुई थी कपाट बंद करने की प्रक्रिया:गौर हो कि पहले दिन यानी 13 नवंबर से बदरीनाथ धाम में पंच पूजाएं शुरू हो गई थी. पंच पूजाओं के तहत पहले दिन भगवान गणेश की पूजा हुई, फिर शाम को इसी दिन भगवान गणेश के कपाट बंद कर दिए गए. दूसरे दिन यानी 14 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए गए.

तीसरे दिन यानी 15 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन और वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया. जबकि, चौथे दिन यानी 16 नवंबर मां लक्ष्मी का कढ़ाई भोग चढ़ाया गया. इसके बाद आज यानी 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए.

पांडुकेश्वर में उद्धव एवं कुबेर तो शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर में होगी विराजमान:बीकेटीसी मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि कल यानी 18 नवंबर को सुबह 10 बजे उद्धव, कुबेर और गुरु शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ धाम के रावल योग बदरी पांडुकेश्वर प्रस्थान करेगी. जहां शीतकाल में उद्धव एवं कुबेर पांडुकेश्वर प्रवास करेंगे. जबकि, 18 नवंबर को पांडुकेश्वर प्रवास के बाद 19 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी रावल धर्माधिकारी वेदपाठी समेत नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ प्रस्थान करेगी.

इसके बाद योग बदरी पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में शीतकालीन पूजाएं भी शुरू हो जाएगी. वहीं, आज कपाट बंद होने से पहले स्थानीय लोक कलाकारों और महिला मंगल दल बामणी (पांडुकेश्वर) की ओर से लोक नृत्य के साथ जागर आदि का आयोजन किया गया. जबकि, दानदाताओं और सेना ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लगाए. इस साल यानी 2024 में बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुले थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 17, 2024, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details