ETV Bharat / state

हरिद्वार में लापता युवक के हत्यारोपी गिरफ्तार, पूछताछ में उगले चौंकाने वाले राज - MISSING MURDER CASE IN HARIDWAR

पुलिस ने लापता युवक की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है.

Haridwar Missing Murder
हरिद्वार में हत्या के जांच में जुटी पुलिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 6:38 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अचानक गायब हुए युवक के प्रकरण में आज हरिद्वार पुलिस को कामयाबी मिली है. एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते दिनों थाना सिडकुल पर ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने अपने भाई तेजपाल के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवक का शव बरामद कर मामले की जांच तेज कर दी थी. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ तीन युवकों ने गुमशुदा तेजपाल की हत्या कर उसका शव वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया था. लापता व्यक्ति की तलाश में सिडकुल पुलिस टीम ने गहराई से पड़ताल करते हुए लापता व्यक्ति से जुड़े व्यक्तियों, दोस्तों, रिश्तेदारों, आस पड़ोस आदि से मैन्युअल जानकारी ली. साथ ही दूसरी टीम द्वारा मृतक तेजपाल के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल का गहन विश्लेषण भी किया गया.

पुलिस ने लापता युवक के हत्या का किया खुलासा (Video-ETV Bharat)

एक साथ कई फ्रंट पर काम कर रही पुलिस टीमों द्वारा इकट्ठा की गई छोटी-छोटी जानकारियों को आपस में जोड़ने के दौरान संदिग्ध दिखने पर 2 युवक राहुल एवं रोहित से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि तीन युवकों ने गुमशुदा तेजपाल की हत्या कर उसका शव वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया. पुलिस टीम ने आज आरोपियों की निशानदेही पर गुमशुदा व्यक्ति के शव को जंगल से बरामद कर लिया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

युवक की हत्या की ये थी वजह: पकड़े गए आरोपित राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल (मृतक) और वो सिडकुल की ओमेगा प्रिंट कंपनी में एक साथ काम करते थे. जबकि नौकरी के अलावा तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था. आपस में अच्छी दोस्ती हो जाने पर तेजपाल का राहुल के घर आना-जाना हो गया और तेजपाल की बातचीत राहुल की पत्नी से होने लगी. राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल मेरी पत्नी पर गलत नजर रखता था, इसलिए मैंने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.

इस काम में अपनी मदद के लिए पारिवारिक रिश्ते में साले लगने वाले मोहित एवं रोहित को बताया कि मृतक तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम करता है, अगर हम इसको रास्ते से हटा देंगे तो हमको एक साथ काफी ज्यादा पैसा मिल जाएगा. वे लोग मेरी बातों में आ गए और हमने तेजपाल को मार कर जंगल में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने राहुल (23), निवासी कड़छ थाना ज्वालापुर और मोहित (23), निवासी गांव हलालपुर जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी कड़छ ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-राजेश सूरी केस में पुलिस की दूसरी FR भी निरस्त, विस्तृत जांच के आदेश

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अचानक गायब हुए युवक के प्रकरण में आज हरिद्वार पुलिस को कामयाबी मिली है. एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते दिनों थाना सिडकुल पर ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने अपने भाई तेजपाल के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद युवक का शव बरामद कर मामले की जांच तेज कर दी थी. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ तीन युवकों ने गुमशुदा तेजपाल की हत्या कर उसका शव वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया था. लापता व्यक्ति की तलाश में सिडकुल पुलिस टीम ने गहराई से पड़ताल करते हुए लापता व्यक्ति से जुड़े व्यक्तियों, दोस्तों, रिश्तेदारों, आस पड़ोस आदि से मैन्युअल जानकारी ली. साथ ही दूसरी टीम द्वारा मृतक तेजपाल के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल का गहन विश्लेषण भी किया गया.

पुलिस ने लापता युवक के हत्या का किया खुलासा (Video-ETV Bharat)

एक साथ कई फ्रंट पर काम कर रही पुलिस टीमों द्वारा इकट्ठा की गई छोटी-छोटी जानकारियों को आपस में जोड़ने के दौरान संदिग्ध दिखने पर 2 युवक राहुल एवं रोहित से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि तीन युवकों ने गुमशुदा तेजपाल की हत्या कर उसका शव वर्क्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया. पुलिस टीम ने आज आरोपियों की निशानदेही पर गुमशुदा व्यक्ति के शव को जंगल से बरामद कर लिया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

युवक की हत्या की ये थी वजह: पकड़े गए आरोपित राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल (मृतक) और वो सिडकुल की ओमेगा प्रिंट कंपनी में एक साथ काम करते थे. जबकि नौकरी के अलावा तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था. आपस में अच्छी दोस्ती हो जाने पर तेजपाल का राहुल के घर आना-जाना हो गया और तेजपाल की बातचीत राहुल की पत्नी से होने लगी. राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल मेरी पत्नी पर गलत नजर रखता था, इसलिए मैंने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.

इस काम में अपनी मदद के लिए पारिवारिक रिश्ते में साले लगने वाले मोहित एवं रोहित को बताया कि मृतक तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम करता है, अगर हम इसको रास्ते से हटा देंगे तो हमको एक साथ काफी ज्यादा पैसा मिल जाएगा. वे लोग मेरी बातों में आ गए और हमने तेजपाल को मार कर जंगल में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने राहुल (23), निवासी कड़छ थाना ज्वालापुर और मोहित (23), निवासी गांव हलालपुर जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी कड़छ ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-राजेश सूरी केस में पुलिस की दूसरी FR भी निरस्त, विस्तृत जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.