गुलमर्ग :जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन होने से करीब सात विदेशी स्कीयर फंस गए थे, इनमें से एक रूसी स्कीयर की मौत हो गई. वहीं पर्यटन विभाग और जम्मू-कश्मीर पुलिस के गुलमर्ग स्की गश्ती दल के सहयोग से गुलमर्ग की ऊंची पहाड़ियों पर हुए हिमस्खलन के बाद छह रूसी स्कीयर और एक स्थानीय गाइड वाले एक समूह को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. हालांकि बचाव दल के प्रयासों के बावजूद एक रूसी स्कीयर की जान चली गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है.
पुलिस के मुताबिक, सात रूसी नागरिकों का समूह एक स्थानीय गाइड के साथ आर्मी रिज के उस क्षेत्र में चला गया, जहां स्की नहीं की जा सकती तथा जो हिमस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील होता है. गुलमर्ग पुलिस थाना के प्रभारी हारून कर ने बताया, 'उस इलाके में पहले ही हिमस्खलन की चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद वे (लोग) उस इलाके में गए और दुर्भाग्य से एक स्कीयर की मौत हो गई.' पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रूस के मॉस्को निवासी हेंटेन के तौर पर की गई है और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तंगमार्ग उप-जिला अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि हिमस्खलन स्थल कोंगडोरी क्षेत्र से बहुत दूर स्थित है, जहां वर्तमान में चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल चल रहे हैं. इस घटना का खेल आयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बचाए गए व्यक्ति वर्तमान में जिला प्रशासन की देखरेख में हैं और इलाज मुहैया कराया जा रहा है. हादसे में एक स्कीयर को मामूली चोटें आईं लेकिन उसकी हालत स्थिर है और स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण गुरुवार को भी लगातार चौथे दिन बंद रहा. यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में भारी बारिश के कारण ताजा भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को भी बंद रहा.