हरियाणा

haryana

JJP विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला, महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता घायल, इस नेता पर आरोप - Attack on Naina Chautala Convoy

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 5:55 PM IST

Updated : May 10, 2024, 10:12 PM IST

ATTACK ON NAINA CHAUTALA CONVOY: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की विधायक और हिसार सीट से पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर शुक्रवार को हमला हो गया. इस हमले में कई लोग घायल हो गये.

ATTACK ON NAINA CHAUTALA CONVOY
नैना चौटाला के काफिले पर हमला. (Photo- ETV Bharat)

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर लगाया आरोप. (वीडियो- ईटीवी भारत)

जींद: बाढडा से विधायक और हिसार सीट पर जेजेपी की लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर उस समय हमला हो गया जब वो जींद के उचाना कलां हलके में प्रचार के लिए पहुंची थी. जब नैना चौटाला का काफिला रोजखेड़ा गांव पहुंचा तो उसी समय उनके काफिले की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया. इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और हाथापाई भी की गई. बताया जा रहा है कि महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बदसलूकी की गई. हमले में कई कार्यकर्ता घायल हो गये. नैना चौटाला के बेटे और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने इसका आरोप कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश पर लगाया है.

जींद के उचाना कलां में हुआ हमला

नैना चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां हैं. वो इस समय चरखी दादरी की बाढड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेजेपी ने उन्हें हिसार सीट से लोकसभा का टिकट भी दिया है. प्रचार के लिए वो जींद की उचाना कला हलके में पहुंची थी उसी समय उनके काफिले पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाये. इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी जमकर झड़प भी हुई.

हमले पर दिग्विजय चौटाला का बयान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मेरी माता जी, हिसार लोकसभा से हमारी उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर हमला हुआ है. यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके काफिले का पीछा कर रहे थे और एक गांव में जब उनका काफिला रुका तब उन लोगों ने हमला कर दिया.

कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश पर आरोप

जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस हमले में कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है. कई महिला कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं. उनके कपड़े भी फाड़े गए हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण काम है. इन लोगों की पहचान की गई है. यह लोग कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश जेपी के कार्यकर्ता हैं. जय प्रकाश का यह इतिहास रहा है कि वह इस तरह के लोगों को अपने साथ रखते हैं. वो हर चुनाव में इस तरह के काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध, दिखाये गये काले झंडे
ये भी पढ़ें- चौटाला परिवार की सियासी जंग! क्या इस बार हिसार लोकसभा सीट पर होगा ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला?
ये भी पढ़ें- जय प्रकाश 3 बार बने सांसद, हर बार अलग पार्टी से, जानिए टिकट की रेस में बृजेंद्र सिंह पर कैसे पड़े भारी
Last Updated : May 10, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details