जींद: बाढडा से विधायक और हिसार सीट पर जेजेपी की लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर उस समय हमला हो गया जब वो जींद के उचाना कलां हलके में प्रचार के लिए पहुंची थी. जब नैना चौटाला का काफिला रोजखेड़ा गांव पहुंचा तो उसी समय उनके काफिले की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया. इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और हाथापाई भी की गई. बताया जा रहा है कि महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बदसलूकी की गई. हमले में कई कार्यकर्ता घायल हो गये. नैना चौटाला के बेटे और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने इसका आरोप कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश पर लगाया है.
जींद के उचाना कलां में हुआ हमला
नैना चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां हैं. वो इस समय चरखी दादरी की बाढड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेजेपी ने उन्हें हिसार सीट से लोकसभा का टिकट भी दिया है. प्रचार के लिए वो जींद की उचाना कला हलके में पहुंची थी उसी समय उनके काफिले पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाये. इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी जमकर झड़प भी हुई.