रोहतक : हरियाणा के रोहतक में अब बदमाशों को कानून का बिलकुल भी डर नहीं रहा. शहर के बजरंग भवन फाटक के पास कैफे संचालक के साथ बदमाशों ने ने लाठी-डंडों के साथ बेरहमी से मारपीट की है. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा : रोहतक में उधार लिए 35 लाख के 50 लाख देने के बाद भी फाइनेंसरों ने कैफे संचालक पर लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला कर दिया जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. रोहतक के बजरंग भवन फाटक के पास कैफे संचालक जसमीत सिंह के साथ मारपीट की गई है. जसमीत सिंह ने फाइनेंसरों से 35 लाख रुपए उधार लिए थे जिसके बदले में पहले उससे 50 लाख रुपए की डिमांड की जाने लगी. जब उसने 50 लाख रुपए भी दे दिए तो उससे एक करोड़ रुपए की नई डिमांड की जाने लगी. आरोप है कि फाइनेंसरों ने एक करोड़ रुपए ना देने पर जसमीत को जान से मारने की धमकी भी दी.
हमले का सीसीटीवी आया सामने : जसमीत ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि उससे लगातार एक करोड़ रुपए की डिमांड फाइनेंसर्स कर रहे थे. उसने 35 लाख रुपए के बदले 50 लाख रुपए पहले ही दे दिए लेकिन इसके बावजूद भी उससे और भी ज्यादा पैसे मांगे जा रहे थे. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उसे रिवॉल्वर से डराया भी गया. साथ ही एक साल पहले आरोपियों ने उसके साले का अपहरण भी कर लिया था और बाद में उसे छोड़ा था. साथ ही कहा गया कि हेलमेट पहनकर घूमो क्योंकि गोली कहीं से भी चल सकती है. वे इस बारे में पहले ही पुलिस को शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है. अब उनके साथ खुलेआम मारपीट की गई है जिसका सीसीटीवी भी उन्होंने पुलिस को दिया है. उन्होंने और उनकी पत्नी ने बताया कि अभी 10 दिन पहले ही उन्होंने अपने कैफे की ओपनिंग की है और अब उन्हें कैफे में जाने में भी डर लग रहा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड: कृषि मंत्री के आदेश के बाद एसपी ने लिया एक्शन, अभी तक दो आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत