नई दिल्ली: एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को दुनियाभर से अपनी कोविड-19 वैक्सीन (कोविशील्ड) वापस लेना का ऐलान किया है. कंपनी ने व्यवसायिक हवाले देते हुए इसकी घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि मौजदूा समय में कई प्रकार के कोविड-19 वै विकसित किए गए हैं. इसलिए लेटेस्ट वैक्सीन बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं. इससे वैक्सजेवरिया की मांग में गिरावट आई है, जिसका अब निर्माण या सप्लाई नहीं की जा रही है.
यूनाइटेड किंग्डम (UK) की फार्मास्युटिकल कंपनी ने हाल ही में इस बात कुबूल किया था कि उसकी वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के साथ-साथ थ्रोम्बोसिस भी हो सकता है. इसके चलते हार्ट अटैक तक आ सकता है. इसके अलावा वैक्सीन रक्त के थक्के और कम रक्त प्लेटलेट गिनती जैसे दुष्प्रभाव भी डाल सकती है.
किन देशों में लगी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन को भारत और ब्रिटेन समेत कम से कम 170 देशों के लोगों को लगाया गया था. एस्ट्राजेनेका ने अपने एक बयान में बताया कि एक स्वतंत्र अनुमान के अनुसार दुनिया भर में वैक्सीन की 2 अरब से ज्यादा डोज सप्लाई किए गए थे. हालांकि, सिंतबर 2021 के बाद बड़ी मात्रा में इसकी वैक्सीन को लगाने से रोक दिया गया था, लेकिन तब तक ब्रिटेन में 5 करोड़ टीके दिए गए थे.
कंपनी के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एस्ट्राजोनेका ने नवंबर 2021 तक दुनिया 170 से अधिक देशों में अपने कोविड-19 वैक्सीन की दो बिलियन खुराक की सप्लाई की थी. इनमें से लगभग दो-तिहाई डोज निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में गए हैं.