लुमडिंग: गुरुवार को डिबलोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दीमा हसाओ में मरम्मत का काम जारी है. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. यह घटना गुरुवार को शाम 4 बजे लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत लुमडिंग-बरदारपुर हिल सेक्शन में हुई. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.
घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि ट्रेन आज सुबह 7.20 बजे अगरतला से रवाना हुई थी. शाम करीब 4 बजे यह डिबलोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई, जो लुमडिंग का प्रवेश द्वार है. बयान में कहा गया है कि सौभाग्य से, किसी यात्री की जान नहीं गई या कोई चोट नहीं आई. सभी यात्रियों को अब स्थानांतरित किया जा रहा है और हमने उन्हें उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए एक अलग ट्रेन की व्यवस्था की है.