गुवाहाटी: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मंत्रिमंडल में शनिवार को फेरबदल किया गया. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित समारोह में चार नए मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें प्रशांत फुकन, रूपेश गोवाला, कृष्णेंदु पाल और कौशिक रॉय शामिल हैं. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार को श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र सभागार में आयोजित समारोह में नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे.
आखिरकार वरिष्ठ नेता प्रशांत फुकन का इंतजार खत्म हुआ
प्रशांत फुकन 2006 से डिब्रूगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक चुने गए हैं. यह याद रखना होगा कि उस समय असम में भाजपा को बड़ी ताकत नहीं माना जाता था. 70 वर्षीय नेता उस समय बहुत मुखर थे जब राज्य में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार थी.
लगभग सभी ने मान लिया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद बेहद सक्रिय विधायक मंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. लेकिन 2016 के बाद 2021 में भाजपा के दूसरी बार सत्ता में आने पर भी उन्हें मंत्रालय नहीं मिला. आखिरकार लंबे इंतजार को खत्म करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशांत फुकन को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया. वरिष्ठ विधायक ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली.
बराक क्षेत्र से कृष्णेंदु पाल और कौशिक रॉय को मंत्री पद मिला
अभी तक भाजपा के कार्यकाल में धोलाई निर्वाचन क्षेत्र से विधायक परिमल शुक्ला बैद्य बराक घाटी का चेहरा थे. वरिष्ठ राजनेता के पास मत्स्य पालन, आबकारी, परिवहन आदि जैसे प्रमुख विभाग थे. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में वे सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए और दिल्ली चले गए. उस स्थिति में बंगाली भाषी समुदाय के प्रभुत्व वाली बराक घाटी को मंत्री पद मिलना तय था.