नई दिल्ली: असम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 23 साल से कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता रोमेन चंद्र बोरठाकुर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में बुधवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और नॉर्थ ईस्ट से पार्टी के प्रभारी राजेश शर्मा ने रोमेन चंद्र को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
आतिशी ने कहा कि रोमेन चंद्र बोरठाकुर असम में पिछले 23 साल से कांग्रेस में हैं. प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं. 2021 में असम में भाजपा के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव भी लड़ा है. वह प्रदेश में अच्छी पहचान रखते हैं. वह हेमंत बिस्वा सरमा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते आए हैं. आज आम आदमी पार्टी का काम देखकर आम आदमी पार्टी की असम में प्रगति को देखकर शामिल हो रहे हैं. असम में लगातार लोग पार्टी पर भरोसा दिखा रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में भी असम में आम आदमी पार्टी ने अच्छी शुरुआत की है.