बक्सरःकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएए का विरोध करने पर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान को पलटवार करते हुए कहा कि सबको लेकर बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे. कोई नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन टुकड़ों में बंट चुका है. इस दौरान पप्पू से लेकर गप्पू तक का उदाहरण दे दिया.
"दीदी हो या दादी कान खोलकर सुन लो, सभी को लेकर बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे. जो इंडिया गठबंधन है वह टुकड़ों में बंटा है. ये इंडिया ठगबंधन ऊपर में पप्पू और नीचे बिहार में गप्पू, उत्तर प्रदेश में टप्पू और बंगाल में बुआ के गोद में बैठा हुआ लफ्फू. ये लोग खानदानवाद को बचाने का काम कर रहे हैं और मोदी राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे हैं."-अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
'पीएम राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे': केंद्रीय मंत्री मंगलवार को बिहार के बक्सर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मीडिया ने पूछा कि ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रहीं हैं. इसी पर उन्होंने ममता बनर्जी को खूब सुनाई. उन्होंने कहा कि सीएए से हमारे देश में आए गैर मुस्लिम को नागरिकता दी जाएगी. इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन खानदानबाद बढ़ा रहे हैं और पीएम राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे हैं.