मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस देना चाहती है गोमांस खाने का अधिकार', विपक्ष के घोषणा पत्र पर बरसे योगी आदित्यनाथ - yogi on Congress manifesto - YOGI ON CONGRESS MANIFESTO

मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रचार के लिए शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित कर "फिर एक बार मोदी सरकार" बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने की अपील की. साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में गोमांस परोसे जाने की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए.

YOGI ADITYANATH rally ashoknagar
अशोकनगर में योगी आदित्यनाथ की सभा (Twitter Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 1:58 PM IST

Updated : May 4, 2024, 2:10 PM IST

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बरसे योगी आदित्यनाथ (ETV BHARAT)

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक नगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को पाप की सरकार बताते हुए गौ मांस तक परोसने की बात कही. साथ ही राम मंदिर के निमंत्रण ठुकराए जाने पर भी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.

कांग्रेस गौ हत्या को परोसने की स्वतंत्रता देगी

ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और इंडि गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस जो घोषणा पत्र लाई है, उसमें उन्होंने कहा है कि, अल्पसंख्यकों की रुचि के आधार पर खान-पान को स्वतंत्रता देंगे. तो मैं आपसे पूछना चाहता हूं की बहुसंख्यकों के खान-पान क्या कुछ अलग है..? जो अल्पसंख्यकों की रुचि के आधार पर वह उन्हें स्वतंत्रता देंगे. बहुसंख्यक परहेज करता है गौ- मांस से. वह गौ हत्या का भी विरोध करता है. जबकि कांग्रेस गौ हत्या को परोसने की स्वतंत्रता देगी.''

कांग्रेस के विरासत टैक्स पर उठाए सवाल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''अफगानों ​को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था. एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंशों को समाप्त करेंगे, विरासत का सम्मान करेंगे...दूसरी तरफ कांग्रेस कहती है कि हम 'विरासत टैक्स' लगाएंगे.''

Also Read:

आज MP के दौरे पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के लिए करेंगे प्रचार - Ashok Gahlot Visit Mp

पद पर रहते अशोकनगर नहीं आता कोई भी सीएम, मिथक तोड़ने फिर आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath Campaign Scindia

PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब - Congress Leader Sachin Pilot

ऐसी पार्टी को वोट देकर पाप के भागीदार न बनें

योगी ने कहा कि ''मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस अब वह कांग्रेस नहीं रही, जिसने देश की आजादी में योगदान दिया. कांग्रेस अब पूरी तरह से पथभ्रष्ट हो चुकी है.'' उन्होंने जनता से सवाल किया कि '' क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देकर क्या पाप के भागीदार बनेंगे क्या? इस राम और कृष्ण की धरती पर क्या गौ हत्या होगी...? इसलिए मैं आपसे कहना आया हूं, कि इस पाप में भागीदारी न करते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी को ही चुनें.''

Last Updated : May 4, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details