अशोकनगर। गुना-शिवपुरी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक नगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को पाप की सरकार बताते हुए गौ मांस तक परोसने की बात कही. साथ ही राम मंदिर के निमंत्रण ठुकराए जाने पर भी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस गौ हत्या को परोसने की स्वतंत्रता देगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और इंडि गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस जो घोषणा पत्र लाई है, उसमें उन्होंने कहा है कि, अल्पसंख्यकों की रुचि के आधार पर खान-पान को स्वतंत्रता देंगे. तो मैं आपसे पूछना चाहता हूं की बहुसंख्यकों के खान-पान क्या कुछ अलग है..? जो अल्पसंख्यकों की रुचि के आधार पर वह उन्हें स्वतंत्रता देंगे. बहुसंख्यक परहेज करता है गौ- मांस से. वह गौ हत्या का भी विरोध करता है. जबकि कांग्रेस गौ हत्या को परोसने की स्वतंत्रता देगी.''
कांग्रेस के विरासत टैक्स पर उठाए सवाल
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''अफगानों को सिंधिया परिवार ने भारत की सीमा के बाहर धकेलने का काम किया था. एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि गुलामी के अंशों को समाप्त करेंगे, विरासत का सम्मान करेंगे...दूसरी तरफ कांग्रेस कहती है कि हम 'विरासत टैक्स' लगाएंगे.''
Also Read: |