फरीदाबाद: 23 अगस्त की रात दिल्ली-आगरा हाईवे पर गदपुरी टोल के पास 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आदेश, कृष्णा, वरुण और अनिल कौशिक के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी गौरक्षक बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लगभग 20 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और पशु तस्कर समझकर कार में बैठे लोगों पर फायरिंग कर दी.
आर्यन मिश्रा हत्याकांड: इस फायरिंग में आर्यन को गोली लगी थी. इसके बाद आर्यन की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने गदपुरी टोल पर लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की है. सीसीटीवी में कार का पीछा करते आरोपियों का वीडियो कैप्चर हो गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि 23 अगस्त की रात आरोपियों को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि फॉर्च्यूनर और डस्टर कार में कुछ पशु तस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं. जहां भी उन्हें पशु मिल रहे हैं. वो अपने कंटेनर मंगवा कर उसे उठाकर ले जाते हैं.
इसकी सूचना पाकर चारों आरोपी डस्टर और फॉर्च्यूनर कार को ढूंढने लगे. इस दौरान आरोपियों के फरीदाबाद के पटेल चौक पर एक डस्टर कार दिखाई दी. जिसे आरोपियों ने रुकवाया, लेकिन डस्टर कार चालक नहीं रुका और गाड़ी को और तेजी से भागने लगा. इसके बाद चारों आरोपी उस गाड़ी का पीछा करने लगे.
गोतस्कर समझ आरोपियों ने की थी फायरिंग: खबर है कि डस्टर कार में बैठे बैठे हर्षित और शैंकी के ऊपर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें लगा कि या तो दूसरे पक्ष के लोग हमला करने के फिराक में है या फिर सादी वर्दी में क्राइम ब्रांच गिरफ्तार करने आई है. इसलिए उन्होंने गाड़ी को नहीं रोका और इसी डर से हर्षित कार की रफ्तार को बढ़ता चला गया. जिसे देख आरोपियों को शक हुआ कि ये वाकई पशु तस्कर है और आरोपियों ने पीछा करते हुए कार पर फायरिंग शुरू कर दी. गाड़ी गदपुरी टोल पर पहुंच गई आरोपियों ने फिर से कार को रोकने के लिए इशारा किया और फायरिंग शुरू कर दी.