पंचकूला: पंचकूला के गांव बरवाला के इंडस्ट्रियल एरिया में आज शुक्रवार को एक बिल्डिंग की बेसमेंट की खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. खुदाई कर रहे मजदूरों पर अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर गिर गया, जिसमें महिला मजदूरों समेत कुल 5 लोग दब गए. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत करते हुए तेजी से महिलाओं को मिट्टी के ढेर के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान फूल कुमारी, पूनम, गुड्डी, शरद कुमार और देवीलाल के रूप में हुई है.
पुलिस-फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू किया: हादसा होने पर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. साथ ही आम लोगों ने भी तेजी से काम करते हुए सभी मजदूरों को मिट्टी के नीचे से निकाला. कुछ देर बाद ही पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जबकि दमकल कर्मियों ने मलबे को हटाना शुरू किया. पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 3 मजदूरों को छुट्टी दे दी गई. जबकि 2 मजदूरों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है.
बेसमेंट की खुदाई करते समय हुआ हादसा: घायलों ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बरवाला इंडस्ट्रियल एरिया में अलीपुर के प्लॉट नंबर 337 में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे. आज बेसमेंट में खुदाई का काम जारी था. यहां जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी और करीब 8 मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक एकतरफ की दीवार से मिट्टी का बड़ा ढेर ढह गया. हादसे में मौके पर मौजूद पांचों मजदूर दब गए.
बिहार के रहने वाले हैं सभी मजदूर: सभी घायल मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. गंभीर हालत में अस्पताल में फूल कुमारी और देवीलाल का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में अचानक से झुक गई बिल्डिंग, मौके पर मची अफरा-तफरी, क्रेन के जरिए बची लोगों की जान