नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को राजेंद्र नगर पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर में नल का पानी पिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा. मंगलवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए Flats में अरविंद केजरीवाल ने नल से पानी पीकर 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई शुरू की. केजरीवाल ने दावा किया कि अब जल्द ही दिल्ली के घर-घर में 24 घंटे पाइपलाइन से पीने का साफ और स्वच्छ पानी पहुंचेगा.
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बड़ी घोषणा को लेकर आज सुबह एक्स पर पोस्ट डालकर कहा था कि "आज 12:30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम 24 घंटे साफ पानी देंगे प्लांट लगाकर पानी से अमोनिया को हटा कर शुद्ध किया जाएगा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. केजरीवाल लगातार दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. एक बार फिर अरविंद केजरील ने एक और चुनावी वादा किया है.