नई दिल्लीःक्या वाकई पेट में दांत होते हैं...कहावत में 'पेट में दांत' की बात को इस्तेमाल किया जाता है. एक बार संसद में लालू प्रसाद यादव ने भी पेट में दांत होने की बात कही थी. उन्होंने नीतीश कुमार के लिए कहा था कि उनके पेट में दांत हैं. हालांकि ये एक मुहावरा था, लेकिन हकीकत में एक बुजुर्ग के पेट में दांत की बात सामने आई है.
दरअसल, 67 साल के इस व्यक्ति ने खाना खाते समय अपने कृत्रिम दांत गलती से निगल लिए थे. उन्हें तकलीफ महसूस हुई तो वो एडमिट हुए. डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी करके दांत बाहर निकाले. ये एक जटिल सर्जरी थी और दुर्लभ मामला भी.
क्या कहते हैं डॉक्टर?
दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोबिलरी साइंसेज के निदेशक डॉ. शुभम वात्स्य के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने मामले को हैंडल किया और कई एंडोस्कोपी प्रक्रियाओं के माध्यम से डेन्चर (कृत्रिम दांत) को हटा दिया, जहां डेन्चर को पेट के अंदर धकेल दिया गया और शरीर के बाहर निकाला गया. इसके लिए रोथ नेट की मदद ली गई. रोथ नेट एक उपकरण जिसका उपयोग शरीर से वस्तुओं को बाहर निकालने के लिए किया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में 15 मिनट का समय लगा और मरीज को उसी दिन छुट्टी दे दी गई.
ऐसे पता चला पेट में हैं दांत
अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज के गले और छाती के बीच में तेज दर्द होने लगा. जांच के दौरान पता चला कि मरीज के पेट में डेन्चर फंसा हुआ था, उसकी भोजन नली और पेट के हिस्से में चोटें थीं और खून बह रहा था. डॉक्टरों की टीम ने सावधानी से डेन्चर को हटा दिया और मरीज की जान बचा ली. डेन्चर को हटाने में देरी होने पर मरीज की जान भी जा सकती थी.