बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

गया में खेत में गिरा सेना का हेलीकॉप्टर, रूटीन ट्रेनिंग के लिए भरी थी उड़ान, दोनों पायलट सुरक्षित - Army Helicopter Crash in Gaya

Army Helicopter Crash: गया में आर्मी का एक प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गिर गया है. क्रैश होने की वजह तकनीकी खराबी बताई गई है. पढ़ें पूरी खबर (Microlight aircraft crash in Gaya)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:32 AM IST

गया में गिरा आर्मी प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर

गयाःबिहार के गया में आर्मी का प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गिर गया. आर्मी का ये माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट गया के एक खेत में जा गिरा, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. गनीमत रही कि माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में सवार पायलट समेत सेना की महिला अधिकारी को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. घटना की जानकारी के बाद ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के पदाधिकारी की टीम पहुंची और चोटिल हुए दोनों पायलट को इलाज के लिए ले गए.

सेना के एयरक्राफ्ट का इंजन फेल, खेत में गिरा :आर्मी एयरक्राफ्ट गया जिले के बोधगया के बगदाहा-कंचनपुर गांव में गिरा है. ट्रेनिंग के दौरान पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ये क्रैश हुआ है. इस प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर पर महिला और पुरुष पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पहुंची टीम अपने साथ दोनों को इलाज के लिए ले गईं.

400 फीट की ऊंचाई पर था एयरक्राफ्टः बता दें कि गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में एयरक्राफ्ट के जरिए जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है. यह एयरक्राफ्ट 400 फीट की ऊंचाई तक उड़ता है. मंगलवार को भी इस तरह की ट्रेनिंग इस एयरक्राफ्ट से हो रही थी. इसमें एक महिला पायलट और पुलिस पायलट सवार थे. इसी दौरान अचानक पंखे में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा.

एयरक्राफ्ट गिरने से हुई तेज आवाजःआर्मी के एयरक्राफ्ट खेत में गिरने के बाद तेज आवाज हुई, जिसके बाद ग्रामीणों का ध्यान उस ओर गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. वहीं खेत में सेना का एयरक्राफ्ट गिरने के बाद इसमें सवार महिला और पुरुष पायलट के द्वारा इसकी जानकारी ओटीए के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद ओटीए के पदाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और चोटिल हुए पायलटों को इलाज के लिए ले जाया गया.

2022 में भी इसी जगह पर हुई थी घटनाःऊंचाई से के गिरने के बाद एयरक्राफ्ट को काफी क्षति पहुंची. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है. ओटीए से जुड़े एक पदाधिकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट के पंखे में तकनीकी खराबी आई, उसके बाद एयरक्राफ्ट खेत में गिरा. गौरतलब है कि 2022 में भी इस तरह की घटना हुई थी. इसी गांव के आस-पास में सेना का एक एयरक्राफ्ट गिरा था. एयरक्राफ्ट गिरने के बाद ग्रामीण उसे छू-छूकर देखने लगे, उनके लिए नजदीक से एयरक्राफ्ट देखना कौतूहल का सबब बना हुआ था.

ये भी पढ़ें : बिहार में टला बड़ा हादसा : चिनूक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, वायुसेना के 20 से ज्यादा अधिकारी-जवान थे सवार

ये भी पढ़ें : कछुए की चाल रही नए जेट विमान और हेलीकाप्टर खरीदने की प्रक्रिया, अभी और हो सकता है विलंब

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details