गयाःबिहार के गया में आर्मी का प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गिर गया. आर्मी का ये माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट गया के एक खेत में जा गिरा, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. गनीमत रही कि माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में सवार पायलट समेत सेना की महिला अधिकारी को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. घटना की जानकारी के बाद ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के पदाधिकारी की टीम पहुंची और चोटिल हुए दोनों पायलट को इलाज के लिए ले गए.
सेना के एयरक्राफ्ट का इंजन फेल, खेत में गिरा :आर्मी एयरक्राफ्ट गया जिले के बोधगया के बगदाहा-कंचनपुर गांव में गिरा है. ट्रेनिंग के दौरान पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ये क्रैश हुआ है. इस प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर पर महिला और पुरुष पायलट सवार थे. दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पहुंची टीम अपने साथ दोनों को इलाज के लिए ले गईं.
400 फीट की ऊंचाई पर था एयरक्राफ्टः बता दें कि गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में एयरक्राफ्ट के जरिए जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है. यह एयरक्राफ्ट 400 फीट की ऊंचाई तक उड़ता है. मंगलवार को भी इस तरह की ट्रेनिंग इस एयरक्राफ्ट से हो रही थी. इसमें एक महिला पायलट और पुलिस पायलट सवार थे. इसी दौरान अचानक पंखे में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा.