प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई है. इस सुनवाई में जहां नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद वीसी के जरिये पेश हुआ. वहीं अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल से वीसी के जरिये पेश हुआ. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय कर दी है.अब माफिया के बेटों से जुड़े रंगदारी मांगने धमकाने और मारपीट कर जानलेवा हमले के इस केस की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.
नैनी सेंट्रल जेल में साल भर से ज्यादा समय से बंद बेटे अली अहमद को 13 मार्च को जेल से लाकर कोर्ट में सुनवाई पर पेश किया गया था. उसी दिन कोर्ट ने 21 अप्रैल की तारीख सुनवाई के लिए तय की गयी थी. गुरुवार को तय तारीख पर माफिया के बेटे कोर्ट में पेश होने नहीं पहुंचे बल्कि उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई और अगली तारीख 4 अप्रैल की लगा दी गयी.एसीजेएम 7 के न्यायालय में दोपहर बाद इस मामले की सुनवाई शुरू हुई और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 अप्रैल की तारीख तय कर दी अब उसी दिन इस केस की सुनवाई होगी.
वीसी के जरिये हुई कोर्ट में पेशी
माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद के ऊपर दर्ज मुक़दमें की सुनवाई के लिये गुरुवार को उसे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लाये जाने की उम्मीद थी लेकिन वकीलों से चर्चा के बाद पेशी वीसी के जरिये ही करवाई गयी. जहां पर अली अहमद के ऊपर दर्ज आर्म्स एक्ट,जानलेवा हमले और धोखाधड़ी से जुड़े मुकदमों में ऑनलाइन पेशी के साथ ही अगली तारीख तय कर दी गयी. इस केस में अली अहमद के ऊपर दर्ज मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. इसको लेकर पिछली तारीख पर 13 मार्च को अली अहमद की तरफ से कोर्ट में डिस्चार्ज अप्लिकेशन दाखिल करने की अपील की गयी थी. इसके बाद कोर्ट ने अली को डिस्चार्ज अप्लिकेशन दाखिल करने के लिए मौका दिया था लेकिन अब इस केस की सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.
उमेश पाल हत्याकांड में भी अली है आरोपी
अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में 2 साल से अधिक से बंद है. उसी दौरान 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में अधिवक्ता उमेश पाल और उसके साथ दो सिपाहियों की हत्या कर दी गयी थी. उस तिहरे हत्याकांड में पुलिस की जांच में नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद का नाम भी सामने आया जिसके बाद जांच में तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने वाले आरोपियों में अली अहमद का नाम शामिल हो गया है. पुलिस जेल में बंद अली अहमद के खिलाफ तमाम साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं साथ ही अली के खिलाफ दूसरे सबूत गवाह भी एकत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है.
प्रयागराज में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अतीक अहमद के दो बेटों की कोर्ट में पेशी, अगली सुनवाई चार अप्रैल को - atiq ahmed son ali news - ATIQ AHMED SON ALI NEWS
प्रयागराज में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अतीक अहमद के बेटे अली की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए चार अप्रैल की तिथि तय की है.
ोे्ि
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 22, 2024, 7:53 AM IST