छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छीना नक्सलियों का चैन, जवानों ने बारिश के पानी से बुझाई प्यास, महिला नक्सली को किया ढेर - Anti Naxal operation in monsoon - ANTI NAXAL OPERATION IN MONSOON

Anti Naxal operation in monsoon छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए फोर्स ने कमर कस ली है.इसकी ताजा तस्वीर कांकेर के एंटी नक्सल ऑपरेशन में देखने को मिली.जहां नक्सलियों के खिलाफ फोर्स ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन किया है.binaganda encounter in kanker

Anti Naxal operation in monsoon
मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छीना नक्सलियों का चैन (ETV Bharat chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 5:32 PM IST

कांकेर :छत्तीसगढ़ में मॉनसून का सीजन नक्सलियों को लिए सबसे आरामदायक माना जाता था.क्योंकि नक्सली ये मानते थे कि बारिश के समय में जंगल के अंदर आकर फोर्स का ऑपरेशन करना नामुमकिन है.लेकिन वक्त बदला तो नक्सलियों के खिलाफ बनने वाली रणनीति भी बदली.इसकी एक ताजा तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली.जब घने जंगलों के बीच से जवानों का वीडियो सामने आया. जवानों ने भरी बारिश के बीच बीनागंडा के जंगल में नक्सल ऑपरेशन चलाकर इनामी महिला नक्सली को ढेर किया.इस दौरान तेज बारिश ने प्यासे जवानों की प्यास भी बुझाई.जैसे बारिश ये कह रही हो कि आईए आपके हौंसलों को हम यूं ही सलाम करते हैं.

मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन (ETV Bharat Chhattisgarh)

मॉनसून में नक्सलियों का छिना सुकून :डीआरजी के जवानों ने मंगलवार सुबह छोटेबेठिया थाना के बीनागंडा इलाके में एक महिला नक्सली को मार गिराया. इस ऑपरेशन के लिए जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों की तस्वीर सामने आई.जहां जवान बारिश के पानी को पालीथिन से इकट्ठा करके पी रहे हैं. वही जब जवान वापस लौट रहे हैं तो नाला उफान में होने के कारण जवानों को काफी दिक्कत आई.इसके बाद भी जवानों ने महिला नक्सली के शव को अपने कंधों में उठाया और उफनते नाले को मार किया.

कैसे किया नक्सलियों ने ऑपरेशन :आपको बता दें कि बरसात में बीनागुंडा तक पहुंचना काफी मुश्किल था.नदी नाले में पानी अचानक बढ़ जाता है, वर्तमान में हो रही बारिश से जंगल के रास्ते में इतना ज्यादा कीचड़ है कि वहां चलना काफी मुश्किल है. वह भी स्वयं को सुरक्षित रखते हुए. जवान सुरक्षित तरीके से चलते हुए 12 किमी दूर सोमवार शाम तक लगातार चलते हुए नक्सलियों के कैंप से महज डेढ़ किमी पहले तक पहुंच गए. अंधेरा होने के कारण वे रात में जंगल में रुके.इसके बाद उजाला होने का इंतजार करने लगे.

मंगलवार सुबह किया ऑपरेशन : मंगलवार सुबह उजाला होते ही जवान फिर से धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे.इसके बाद नक्सलियों के कैंप को घेर लिया. जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई. नक्सलियों के ओर से फायरिंग जब रुकी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ. इसके साथ ही घटनास्थल से एक नग 303 रायफल, एक नग 315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई.इसके बाद जवान महिला नक्सली का शव लेकर वापस लौटे.

कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

अबूझमाड़ में कोहकामेटा से सोनपुर तक चला नक्सल ऑपरेशन, पीएलजीए के पांच लाल लड़ाके ढेर, नक्सलियों को लगा बड़ा धक्का - setback to Naxalites in Bastar
धमतरी में नक्सलियों से एनकाउंटर, एक माओवादी ढेर - Encounter with Naxalites
Last Updated : Jul 10, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details