किशनगंज: बिहार में पुल के गिरने और पिलर धंसने का सिलसिला जारी है. बीते पंद्रह दिनों में राज्य के अलग अलग हिस्सों में कई पुल या तो जमींदोज हो चुके हैं या फिर उनका पिलर धंस चुका है. किशनगंज जिला के ठाकुरगंज में एक और पुल पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाया. इसका एक पिलर धंस गया. इस पुल पर यातायात बंद होने पर हजारों लोगों की आबादी प्रभावित होगी.
कहां पर बना है पुलः किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया. बूंद नदी पर बना पुल का पिलर करीब 1 फीट धंस गया है. यह पुल ठाकुरगंज के पथरिया पंचायत स्थित खोशी डांगी गांव में स्थित है. तत्कालीन सांसद मो तस्लीमउद्दीन के सांसद कोष से 2007-2008 में बनाया गया था. रविवार को पानी का दबाव नहीं झेल पाया. इसका पिलर एक से डेढ़ फीट धंस गया.