अंबाला :हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने आज फिर बेबाकी से बयान देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर करारा वार किया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और हरियाणा में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर किए गए हमले की निंदा की है.
"जेल से बाहर आया केजरीवाल, CM जेल के अंदर" :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त ज़मानत दे दी है. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल बीजेपी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर बोलते हुए कहा कि "जो जेल गए थे, वो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल थे और ज़मानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है. मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है, क्योंकि ना तो मुख्यमंत्री हस्ताक्षर कर सकता है, ना ही मुख्य्मंत्री के ऑफिस जा सकता है और ना ही सचिवालय जा सकता है. उन पर पाबंदियां लगाई गई है. इसलिए मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है और बाहर सिर्फ अरविंद केजरीवाल आए हैं.
राहुल गांधी से सवाल :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी 4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि पहले तो राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो जीतेंगे या नहीं जीतेंगे. साथ ही अगर जीतेंगे तो वायनाड से जीतेंगे या रायबरेली से जीतेंगे और अगर दोनों से वे जीत भी जाते हैं तो कौन सी सीट छोड़ेंगे. वायनाड के लोगों को चिंता हो रही है कि कहीं वे यूपी ना भाग जाएं और यूपी वालों को चिंता हो रही है कि कहीं वे वायनाड ना भाग जाएं. राहुल गांधी को पहले इस मामले में जवाब देने की दरकार है.
नैना चौटाला पर हमले की निंदा :जींद के उचाना में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हुए हमले पर बोलते हुए उन्होंने घटना की निंदा की और कहा कि ये पूरी तरह से गलत है क्योंकि ये प्रजातंत्र का उत्सव है, इसको उत्सव की तरह ही मनाना चाहिए. विज ने कहा कि अगर किसी को अपनी कोई बात कहनी है तो वोट से बड़ा कुछ नहीं होता. विज ने कहा कि जो भी इस तरह की जोर आजमाइश कर रहा है, ये गलत है क्योंकि चुनाव प्रदेश में शांतिप्रिय होते हैं और इस बार भी शांतिप्रिय होने चाहिए.