अंबाला :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी ने अरेस्ट कर लिया और तभी से वे जेल में है. इस बीच अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कह चुकी है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और वे ही दिल्ली के सीएम रहेंगे और जब तक वे जेल में हैं, वहीं से दिल्ली की सरकार भी चलाएंगे. इस बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश भी पढ़कर सुनाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे जेल से जल्द लौटकर आएंगे. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
"केजरी नीति आई है" :जेल में होने के बावजूद इस्तीफा नहीं देने की अरविंद केजरीवाल की बात पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा है कि "पहले विदुर नीति होती थी, फिर चाणक्य नीति आई और अब केजरी नीति आई है, जो कहती है कि नेता ऐसे काम करें कि जेल चले जाएं, फिर जेल के अंदर से सरकार चलाई जाएगी, इस नई नीति का ईजाद केजरीवाल ने किया है". अनिल विज ने आगे कहा कि "अच्छा है अब जेल में कोरम पूरा हो गया है, वहीं पर कैबिनेट मीटिंग किया करें और वहां पर शांत चित्त होकर बैठकें किया करें."
अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका :वहीं अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अर्जी में गिरफ्तारी और रिमांड को गैरकानूनी बताया गया था. अब 27 मार्च को पूरे मामले की सुनवाई की जाएगी.