नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के बाद आखिरकार अरेस्ट कर लिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से AAP के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं".
अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. ईडी की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. अरविंद केजरीवाल से दो घंटे तक ईडी की टीम ने पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था.
"देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं ": आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से INDI गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि " भगत सिंह ने भारत को आज़ाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी क़ुबूल की. अरविंद केजरीवाल ने भी भारत को मुक्ति दिलाने के लिए सिर पर कफ़न बांधा है. देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं."
"शेर को पिंजरे में कैद करना चाहते हैं" : वहीं आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि " 9 साल पहले केजरीवाल जी ने बता दिया था, ये अब सबको पता चल गया. केजरीवाल से सीधे लोकतांत्रिक मुकाबले में डरते हैं मोदी जी. इसलिए पीठ पीछे वार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार रही है. शेर को पिंजरे में कैद करना चाहते हैं. खुले में शेर के सामने आईये मोदी जी, आपका वहम दूर हो जाएगा."
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र से AAP उम्मीदवार का बीजेपी पर करारा वार,कहा- धर्मयुद्ध की शुुरुआत हुई, BJP के भ्रष्टाचार को मिटाना है