ETV Bharat / state

Haryana Live news: हरियाणा में झमाझम बारिश शुरू, करनाल के गोदाम में लगी भीषण आग, हरियाणा में बिजली की दरों पर फैसला आज, कई कांग्रेस नेताओं ने किया बीजेपी ज्वाइन - HARYANA LIVE NEWS UPDATE

Haryana Live news
हरियाणा की ताजा खबरें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 9:12 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 3:08 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

3:07 PM, 19 Feb 2025 (IST)

अंबाला में कांग्रेस प्रत्याशी अमीषा चावला ने शुरू किया डोर-टू-डोर प्रचार

अंबाला: अंबाला नगर निगम के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमीषा चावला ने अपना डोर टू डोर प्रचार शुरू किया. इस मौके पर उनके साथ मिथुन वर्मा, कांग्रेस लीडर हिम्मत सिंह और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने अपना डोर टू डोर प्रचार अंबाला जगाधरी गेट से शुरू किया और गुड मंडी तक प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही बीजेपी को कई मुद्दों को लेकर घेरा.

2:35 PM, 19 Feb 2025 (IST)

फरीदाबाद में 4 साल बाद डकैत गिरफ्तार

फरीदाबाद: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ जारी है. इस बीच अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने डकैती के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी मिजाज को बल्लबगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. आरोपी नूंह का रहने वाला है. उसने साल 2021 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Dacoit arrested after 4 years in Faridabad
फरीदाबाद में 4 साल बाद डकैत गिरफ्तार (ETV Bharat)

1:45 PM, 19 Feb 2025 (IST)

हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका, रामनिवास राड़ा ने किया बीजेपी ज्वाइन

हिसार: जिले में कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इनसे अलावा हिसार के नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सहित दर्जन भर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. सीएम सैनी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.

1:42 PM, 19 Feb 2025 (IST)

फरीदाबाद में कांग्रेस के वार्ड नंबर 36 से प्रत्याशी राहुल चौधरी हुए बीजेपी में शामिल

फरीदाबाद: जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वार्ड नंबर 36 से प्रत्याशी राहुल चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. राहुल चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से मुझे कोई समर्थन नहीं मिल रहा था. पूरे फरीदाबाद में सिर्फ मैं ही कांग्रेस से टिकट मांग रहा था. बाकियों को जानबूझकर टिकट थोपा गया. टिकट मिलने के बाद कांग्रेस का कोई नेता मेरे सपोर्ट में नहीं था. भाजपा की नीतियों की वजह से मैं आज भाजपा में शामिल हुआ हूं."

10:14 AM, 19 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में बिजली की दरों पर फैसला आज

चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली की दरों पर फैसला आज यानी बुधवार को होगा. प्रदेश में निकाय चुनावों के बीच हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई है. इसमें बिजली की दरों और राजस्व घाटे पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

10:13 AM, 19 Feb 2025 (IST)

नूंह में दो साइबर ठग गिरफ्तार

नूंह: साइबर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो साइबर ठगों को दबोचा है. ठगों की पहचान तौफीक फतेह मोहम्मद और अरबाज के तौर पर हुई है. दोनों पर अलग-अलग तरीके से साइबर अपराध करने के आरोप है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि ये आरोपी अपनी पहचान छुपा कर फर्जी दस्तावेज और फर्जी सिम कार्ड के करिए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना शिकार बनाते थे.

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

अमेरिका डिपोर्ट मामले में दीपेन्द्र हुड्डा का हरियाणा सरकार पर प्रहार, कहा- ये भाजपा की नाकामी का प्रमाण

हिसार: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अमेरिका से डिपोर्टेशन के मामले में राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "पहले डंकी रूट से पलायन में, अब डिपोर्टेशन में सबसे ज़्यादा युवा हरियाणा से हैं. जो भाजपा सरकार की नाकामियों का जीता जागता प्रमाण है. पिछले 10 साल में बेरोजगारी, नशे, अपराध से त्रस्त लाखों युवा डंकी रूट से पलायन करने को मजबूर हुए. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का काम किया है."

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

करनाल नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सभी 4 उम्मीदवारों के नामांकन सही

करनाल: करनाल नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के द्वारा मेयर पद और पार्षद पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. मंगवार को उनकी जांच की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, सभी 4 उम्मीदवारों के नामांकन जांच पड़ताल के दौरान सही पाए गए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी से रेनू बाला, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मनोज कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार यश देव और निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश रघुवंशी का नामांकन शामिल है.

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

देखरेख के अभाव में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट: कुमारी सैलजा

हिसार: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सैलजा ने कहा, " प्रदेश में कोरोना कॉल में जहां-जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे, वहां पर कई जगह पर देखरेख के अभाव में प्लांट बंद हो गए हैं. गरीब मरीजों के हितों को देखते हुए प्लांट जल्द से जल्द शुरू किए जाए. हिसार नागरिक अस्पताल का प्लांट बजट के अभाव में बंद पड़ा है. सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए."

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था विशाल, 47 दिन बाद लौटा भारत

सोनीपत: सोनीपत का विशाल 45 लाख रुपए देकर 4 देशों से होते हुए डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था. अब 47 दिन वहां रहने के बाद अमेरिकी सरकार ने उसे डिपोर्टेशन से वापस भारत भेजा है. विशाल के पिता अनिरुद्ध ने बताया कि विशाल ने 12 पास करने के बाद आईटीआई का डिप्लोमा किया और कुछ दिन मारुति में अप्रेंटिस की नोकरी की. उसके कुछ दिन बाद विशाल ने प्राइवेट कंपनी में भी नोकरी की, लेकिन उसके सपने बड़े थे जो कि नोकरी में पूरे नही हों रहे थे. उसके बाद उसने विदेश जाने की ठानी ओर एक एजेंट से संपर्क कर 45 लाख रुपये में सौदा तय किया.एजेंट ने पैसों की एवज में जमीन अपने नाम लिखवा ली. अब परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है.

9:16 AM, 19 Feb 2025 (IST)

करनाल के गोदाम में लगी भीषण आग

करनाल: करनाल के अलीपुरा गांव में स्पिनिंग मिल के गोदामों में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग से करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

9:08 AM, 19 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. कुछ क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

3:07 PM, 19 Feb 2025 (IST)

अंबाला में कांग्रेस प्रत्याशी अमीषा चावला ने शुरू किया डोर-टू-डोर प्रचार

अंबाला: अंबाला नगर निगम के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमीषा चावला ने अपना डोर टू डोर प्रचार शुरू किया. इस मौके पर उनके साथ मिथुन वर्मा, कांग्रेस लीडर हिम्मत सिंह और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने अपना डोर टू डोर प्रचार अंबाला जगाधरी गेट से शुरू किया और गुड मंडी तक प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही बीजेपी को कई मुद्दों को लेकर घेरा.

2:35 PM, 19 Feb 2025 (IST)

फरीदाबाद में 4 साल बाद डकैत गिरफ्तार

फरीदाबाद: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ जारी है. इस बीच अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने डकैती के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी मिजाज को बल्लबगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. आरोपी नूंह का रहने वाला है. उसने साल 2021 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Dacoit arrested after 4 years in Faridabad
फरीदाबाद में 4 साल बाद डकैत गिरफ्तार (ETV Bharat)

1:45 PM, 19 Feb 2025 (IST)

हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका, रामनिवास राड़ा ने किया बीजेपी ज्वाइन

हिसार: जिले में कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इनसे अलावा हिसार के नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सहित दर्जन भर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. सीएम सैनी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.

1:42 PM, 19 Feb 2025 (IST)

फरीदाबाद में कांग्रेस के वार्ड नंबर 36 से प्रत्याशी राहुल चौधरी हुए बीजेपी में शामिल

फरीदाबाद: जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वार्ड नंबर 36 से प्रत्याशी राहुल चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. राहुल चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से मुझे कोई समर्थन नहीं मिल रहा था. पूरे फरीदाबाद में सिर्फ मैं ही कांग्रेस से टिकट मांग रहा था. बाकियों को जानबूझकर टिकट थोपा गया. टिकट मिलने के बाद कांग्रेस का कोई नेता मेरे सपोर्ट में नहीं था. भाजपा की नीतियों की वजह से मैं आज भाजपा में शामिल हुआ हूं."

10:14 AM, 19 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में बिजली की दरों पर फैसला आज

चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली की दरों पर फैसला आज यानी बुधवार को होगा. प्रदेश में निकाय चुनावों के बीच हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई है. इसमें बिजली की दरों और राजस्व घाटे पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

10:13 AM, 19 Feb 2025 (IST)

नूंह में दो साइबर ठग गिरफ्तार

नूंह: साइबर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो साइबर ठगों को दबोचा है. ठगों की पहचान तौफीक फतेह मोहम्मद और अरबाज के तौर पर हुई है. दोनों पर अलग-अलग तरीके से साइबर अपराध करने के आरोप है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि ये आरोपी अपनी पहचान छुपा कर फर्जी दस्तावेज और फर्जी सिम कार्ड के करिए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना शिकार बनाते थे.

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

अमेरिका डिपोर्ट मामले में दीपेन्द्र हुड्डा का हरियाणा सरकार पर प्रहार, कहा- ये भाजपा की नाकामी का प्रमाण

हिसार: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अमेरिका से डिपोर्टेशन के मामले में राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "पहले डंकी रूट से पलायन में, अब डिपोर्टेशन में सबसे ज़्यादा युवा हरियाणा से हैं. जो भाजपा सरकार की नाकामियों का जीता जागता प्रमाण है. पिछले 10 साल में बेरोजगारी, नशे, अपराध से त्रस्त लाखों युवा डंकी रूट से पलायन करने को मजबूर हुए. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का काम किया है."

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

करनाल नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सभी 4 उम्मीदवारों के नामांकन सही

करनाल: करनाल नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के द्वारा मेयर पद और पार्षद पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. मंगवार को उनकी जांच की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, सभी 4 उम्मीदवारों के नामांकन जांच पड़ताल के दौरान सही पाए गए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी से रेनू बाला, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मनोज कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार यश देव और निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश रघुवंशी का नामांकन शामिल है.

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

देखरेख के अभाव में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट: कुमारी सैलजा

हिसार: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सैलजा ने कहा, " प्रदेश में कोरोना कॉल में जहां-जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे, वहां पर कई जगह पर देखरेख के अभाव में प्लांट बंद हो गए हैं. गरीब मरीजों के हितों को देखते हुए प्लांट जल्द से जल्द शुरू किए जाए. हिसार नागरिक अस्पताल का प्लांट बजट के अभाव में बंद पड़ा है. सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए."

10:12 AM, 19 Feb 2025 (IST)

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था विशाल, 47 दिन बाद लौटा भारत

सोनीपत: सोनीपत का विशाल 45 लाख रुपए देकर 4 देशों से होते हुए डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था. अब 47 दिन वहां रहने के बाद अमेरिकी सरकार ने उसे डिपोर्टेशन से वापस भारत भेजा है. विशाल के पिता अनिरुद्ध ने बताया कि विशाल ने 12 पास करने के बाद आईटीआई का डिप्लोमा किया और कुछ दिन मारुति में अप्रेंटिस की नोकरी की. उसके कुछ दिन बाद विशाल ने प्राइवेट कंपनी में भी नोकरी की, लेकिन उसके सपने बड़े थे जो कि नोकरी में पूरे नही हों रहे थे. उसके बाद उसने विदेश जाने की ठानी ओर एक एजेंट से संपर्क कर 45 लाख रुपये में सौदा तय किया.एजेंट ने पैसों की एवज में जमीन अपने नाम लिखवा ली. अब परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है.

9:16 AM, 19 Feb 2025 (IST)

करनाल के गोदाम में लगी भीषण आग

करनाल: करनाल के अलीपुरा गांव में स्पिनिंग मिल के गोदामों में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग से करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

9:08 AM, 19 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. कुछ क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 19, 2025, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.